scriptराजस्थान: IPS अमृत कलश का दिखा अलग अंदाज़, कोरोना वॉरियर्स को ऐसे किया ‘सेल्यूट’, देखें VIDEO | Tribute To Corona Warriors by IPS Amrit Kalash | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: IPS अमृत कलश का दिखा अलग अंदाज़, कोरोना वॉरियर्स को ऐसे किया ‘सेल्यूट’, देखें VIDEO

Tribute To Corona Warriors by IPS Amrit Kalash: कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एडीजी ने गाया गाना, होमगार्ड में एडीजी अमृत कलश ने खुद ही लिखा और रिकॉर्ड किया

जयपुरMay 08, 2020 / 12:25 pm

Nakul Devarshi

amrit_kalash.jpg
जयपुर

कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए राजस्थान के एक सीनियर आईपीएस ने कोविड 19 पर एक गाना रिकॉर्ड किया है। इस गाने को उन्होनें वॉरियर्स और देश को समर्पित किया है। होमगार्ड में एडीजी पद संभाल रहे आईपीएस अमृत कलश ( IPS Amrit Kalash ) ने बताया कि वॉरियर्स फिर चाहे वे पुलिस हो, मेडिकल साथी हों या अन्य छोटे से छोटा काम कर रहे लोग हों…। इस समय सभी को आपस में एक दूसरे की जरुरत है ताकि मिलकर इस बीमारी को हराया जा सके।
उन्होनें एक फिल्मी गाने पर यह गाना खुद लिखा और इसे गुरुवार को ही रिकॉर्ड भी किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक आरपीएस सुनील प्रसाद शर्मा ने भी कोरोना वॉरिसर्य और वर्तमान हालातों पर एक कविता लिखी थी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: IPS अमृत कलश का दिखा अलग अंदाज़, कोरोना वॉरियर्स को ऐसे किया ‘सेल्यूट’, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो