24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

– रैम्प पर उतरा स्टूडेंट्स का ट्रेंडी डिजाइनर कलेक्शन

एनुअल फैशन शो 'पूर्णिमा ट्रेंड्ज 2021' आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 05, 2021

- रैम्प पर उतरा स्टूडेंट्स का ट्रेंडी डिजाइनर कलेक्शन

- रैम्प पर उतरा स्टूडेंट्स का ट्रेंडी डिजाइनर कलेक्शन


जयपुर, 05 सितम्बर। फैशन जगत के कई प्रमुख व्यक्तियों की मौजूदगी में स्टूडेंट्स के डिजाइनर कलेक्शन मॉडल्स के जरिए रैम्प पर उतरे तो इन्हें उपस्थित दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। रविवार को यह अवसर था पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन एंड आट्र्स की ओर से आयोजित फैशन शो 'पूर्णिमा ट्रेंड्स 2021' का। होटल क्लाक्र्स आमेर में आयोजित इस शो के दौरान यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट बैच के साथ—साथ सैकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए डिजाइनर वियर शोकेस किए गए।
फैशन डिजाइनर गौरव गौड़ शो के चीफ गेस्ट थे, जबकि सुपरमॉडल आकांक्षा भल्ला व अभिषेक सिंह शो स्टॉपर रहे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी व रेणु सिंघी भी उपस्थित थे। शो में विभिन्न तत्वों से प्रेरित कोवि—निओन, मिरर जंक्शन, प्राग, माडर्न जिप्सी व मरीन फॉल सहित 10 सीक्वेंस में स्टूडेंट्स के कलेक्शन प्रदर्शित किए गए।

कोविड थीम पर आधारित कोवि—निओन कलेक्शन के जरिए कोविड के प्रति अवेयरनेस और वैक्सीनेशन का संदेश दिया गया। कलेक्शन के हैंड पेंटेड गारमेंट्स पर जागरूकता के संदेशों का खूबसूरत संयोजन देखने को मिला। इंडो वेस्टर्न गारमेंट्स के मिरर जंक्शन कलेक्शन में स्टूडेंट्स द्वारा कांच का बेहतरीन प्रयोग किया गया। इसी प्रकार चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग से इंस्पायर्ड फीट जिप्सी सीक्वेंस में पैंट, शर्ट व ट्राउजर जैसे कैजुअल गारमेंट की सादगी साकार हुई। किड्स वियर सीक्वेंस में फ्रॉक, गाउन, सक्सीडॉज, ब्लेजर व ट्राउजर के जरिए नन्हे मॉडल्स का जलवा देखने को मिला। बच्चों के माइंडसेट व कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए इस खास कलेक्शन में विंटेज रॉयलिटी व लग्जरी को बखूबी प्रदर्शित किया गया।