हल्दी पर भी चढ़ा तेजी का रंग, 300 पार पहुंचे दाम…बारिश से फसल को हुआ नुकसान
वायदा में चांदी सर्वोच्च स्तर पर पहुंची
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 116 रुपए की तेजी के साथ 76,525 रुपए के भाव पर खुला और यह कॉन्ट्रैक्ट 133 रुपए की तेजी के साथ 76,542 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
दालों पर भी चढ़ा टमाटर का रंग, अरहर दाल के दामों में जोरदार तेजी
सोना के वायदा भाव 155 रुपये की तेजी के साथ खुले
एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 155 रुपए की तेजी के साथ 59,945 रुपए के भाव पर खुला और यह कॉन्ट्रैक्ट 161 रुपए की तेजी के साथ 59,951 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।