राजधानी जयपुर में अब घुटने, जोड़ों का इलाज रोबोटिक तकनीक से होगा।
जयपुर•Apr 22, 2023 / 11:12 pm•
Manish Chaturvedi
जयपुर । राजधानी जयपुर में अब घुटने, जोड़ों का इलाज रोबोटिक तकनीक से होगा। भण्डारी अस्पताल में शनिवार को रोबोटिक जॉईट रिप्लेसमेंट सर्जरी सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक लाहोटी रहे। लोगों ने प्रत्यारोपण सर्जरी सेंटर की मशीन की कार्य प्रणाली को देखा और समझा। सेंटर हैड डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि रॉबोटिक सर्जरी के बाद बहुत तेज़ी से मरीज़ को फ़ायदा मिलेगा और बहुत जल्दी रिकवरी होगी। इस दौरान डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि विदेशों में लगातार रोबोट की सहायता से इलाज का उपयोग बढ़ रहा है और देश में भी रोबोट का प्रचलन बढ़ना शुभ संकेत है। विदेशों में इलाज बहुत महंगा होता है। लेकिन हमारे देश में इलाज इतना महंगा नहीं है। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग के निदेशक एवं वरिष्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता एवं डॉ अंकुर गुप्ता द्वारा बताया गया कि राजस्थान में पहली बार ऐसा रोबोटिक नी (घुटना) रिप्लेसमेंट का शुभारंभ किया गया है। वृद्धावस्था में होने वाली जोड़ों की समस्या के लिए घुटना बदलने की सर्जरी अब तक एक सामान्य पारंपरिक उपचार है। अब तक हो रही टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सफलता दर 90-95 प्रतिशत है। रोबोटिक तकनीक के साथ सटीकता दर 99 प्रतिशत तक है।
Hindi News / Jaipur / रोबोटिक तकनीक से होगा घुटने का इलाज, आसानी से होगी सर्जरी