जयपुर

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 15 अगस्त से मिलेगा उपचार

एसएमएस SMS Medical College में चल रहा निर्माण कार्यसाथ ही 22 मंजिला आईपीडी टॉवर का भी होगा निर्माण 300 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा आईपीडी टॉवर

जयपुरJul 07, 2021 / 09:35 pm

Tasneem Khan

New department opened in super specialty block of SMS Hospital

Jaipur SMS Medical College परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एसएमएस हॉस्पिटल से तीन सुपर स्पेशियलिटी शिफ्ट कर उपचार 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। इस ब्लॉक में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी एवं गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग शिफ्ट किए जा रहे हैं। पीएमएसएसवाई के तहत् 200 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्लॉक का निर्माण किया गया है। साथ ही आईपीडी टावर के निर्माण के लिए कॉटेज डेमोलिश का काम 15 अगस्त तक पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल परिसर का दौरा किया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया।
300 करोड़ की लागत से बनेगा 22 मंजिला आईपीडी टावर
एसएमसएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से 22 मंजिला आईपीडी टावर बनाया जा रहा है। इस आईपीडी टावर में 22 मंजिल निर्माण कार्य के अतिरिक्त 3 मंजिल बेसमेंट का भी निर्माण किया जाएगा। गालरिया ने जेडीए के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य शुरू करने के साथ ही अस्पताल के लिए आवश्यक अन्य सुविधाएं सृजित करने के लिए भी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जेकेलॉन अस्पताल का सृदृढ़ीकरण
गालरिया ने जेके लोन अस्पताल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चों के उपचार के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जेके लॉन अस्पताल को 800 बैड का कोविड डेडिकेटेड के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। जेके लॉन अस्पताल में 200 बैड का पीडियाट्रिक्स आईसीयू की तैयारी भी की जा रही है। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 15 अगस्त से मिलेगा उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.