एसएमसएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से 22 मंजिला आईपीडी टावर बनाया जा रहा है। इस आईपीडी टावर में 22 मंजिल निर्माण कार्य के अतिरिक्त 3 मंजिल बेसमेंट का भी निर्माण किया जाएगा। गालरिया ने जेडीए के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य शुरू करने के साथ ही अस्पताल के लिए आवश्यक अन्य सुविधाएं सृजित करने के लिए भी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
गालरिया ने जेके लोन अस्पताल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चों के उपचार के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जेके लॉन अस्पताल को 800 बैड का कोविड डेडिकेटेड के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। जेके लॉन अस्पताल में 200 बैड का पीडियाट्रिक्स आईसीयू की तैयारी भी की जा रही है। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।