जयपुर

पहल: कटे होंठ व तालू का उपचार, अब बच्चों के अधरों पर बिखरेगी मोहक मुस्कान

स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत अब उन बच्चों का उपचार किया जाएगा जिनके होठ और तालू जन्म से ही कटे हुए हैं। कटे होठ वाले बच्चे मुस्करा नहीं सकते और जिनके तालू कटे होते हैं उन्हें नाक से बोलना पड़ता है। ऐसे बच्चों की आवाज बहुत कम समझ में आती है।

जयपुरMar 01, 2023 / 11:17 am

Amit Purohit

श्रीगंगानगर. उपचार के लिए चयनित बच्चों के साथ जिला कलक्टर सौरभ स्वामी।

श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. राहुल (परिवर्तित नाम) का जन्म हुआ तो परिवार वालों को कोई खुशी नहीं हुई। लड़के के जन्म पर थाली बजाने की परम्परा का निर्वाह भी नहीं हुआ। वजह थी राहुल के होठ कटे-फटे होना। इस कमी ने उसे उस दुलार से भी वंचित कर दिया जो बच्चे को बचपन में मिलता है। उपेक्षा का यह भाव स्कूल जाने पर उसकी नियति बना रहा। अब राहुल को इस दंश से मुक्ति मिलने वाली है। कुछ दिनों बाद उसके अधरों पर भी बाल सुलभ मोहक मुस्कान बिखरेगी तो जिस दुलार से वह अब तक वंचित रहा वह मिलने लगेगा।
राहुल की जिंदगी में यह बदलाव जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के स्वस्थ गंगानगर मिशन की बदौलत आएगा। लगभग चार माह पहले यहां जिला कलक्टर के पद पर नियुक्त हुए स्वामी ने स्कूली बच्चों के लिए इस मिशन की शुरुआत की। इस मिशन के तहत अब उन बच्चों का उपचार किया जाएगा जिनके होठ और तालू जन्म से ही कटे हुए हैं। कटे होठ वाले बच्चे मुस्करा नहीं सकते और जिनके तालू कटे होते हैं उन्हें नाक से बोलना पड़ता है। ऐसे बच्चों की आवाज बहुत कम समझ में आती है।
जिले भर में स्क्रीनिंग:
कटे होठ और तालू वाले बच्चों का पता लगाने के लिए जिले भर के स्कूलों में स्क्रीनिंग करवाई गई। इसमें 498 बच्चे मिले। इनमें 49 से अधिक बच्चों की उपचार के लिए मंगलवार को जांच कर पांच का चयन सर्जरी के लिए किया गया। जांच करने वाले प्लास्टिक सर्जन डॉ. नीरज मित्तल और एनजीओ स्माइल ट्रेन के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इन बच्चों की सर्जरी कर मुस्कान और साफ आवाज का तोहफा दिया जाएगा। हनुमानगढ़ रोड पर बहल हॉस्पीटल में बच्चों की जांच के दौरान कलक्टर स्वामी, प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जुईकर और डॉ. मुकेश मेहता भी मौजूद रहे। स्वामी ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए और उनका हालचाल पूछा।
मिशन की यह रही उपलब्धि:
चार माह पहले स्वस्थ गंगानगर मिशन की शुरुआत हुई तो जिले भर में दो लाख स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 7500 बच्चे नेत्र रोग से पीड़ित मिले। कुछ बच्चे तो ऐसे थे जिनकी एक आंख की रोशनी खत्म हो चुकी थी और दूसरी आंख इतनी कमजोर हो चुकी थी माइनस 12 का चश्मा भी काम नहीं कर रहा था। मिशन दृष्टि के तहत इन बच्चों की आंखों का अब ऑपरेशन करवाया जाएगा। दांतों संबंधित बीमारियों से पीड़ित मिले 7500 बच्चों में से 6 हजार का उपचार मिशन मुस्कान में हो चुका है। इनके अलावा 1500 बच्चे कान संबंधी बीमारियों से पीड़ित मिले। मिशन आवाज के तहत इन सभी का उपचार चल रहा है।
अब प्री काउंसलिंग शिविर:
शारीरिक व्याधियों से पीड़ित बच्चों के लिए स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में प्री काउंसलिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में चयनित बच्चों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के लिए आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। मिशन के तहत 3 मार्च को सादुलशहर सीएचसीए 8 मार्च को श्रीकरणपुर, 10 मार्च को पदमपुर, 14 मार्च को रायसिंहनगर और अनूपगढ़, 17 मार्च को अनूपगढ़ और घड़साना तथा 21 मार्च को सूरतगढ़ सीएचसी में प्री काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / पहल: कटे होंठ व तालू का उपचार, अब बच्चों के अधरों पर बिखरेगी मोहक मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.