यह भी पढ़ें
Transfer Orders: ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट: नौ जनवरी को दस बजे बाद नहीं लेंगे आवेदन
मंगलवार को भी मंत्रालय भवन में मंत्रियों के कक्षों के बाहर तबादलार्थियों का जमावड़ा रहा। तबादला सूचियां बनाने का काम भले ही अलग-अलग विभागों में शुरू हो गया है, लेकिन इन्हें जारी करने का काम अभी बाकी है। माना जा रहा है कि करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।