लक्ष्मण डूंगरी से दिल्ली रोड की कॉलोनियों में प्रतिदिन 15 एमएलडी पानी की सप्लाई होगी। इसके लिए रेनवाल पम्प हाउस से अतिरिक्त पानी लिया जाएगा। इंजीनियरों ने बताया कि पृथ्वीराज नगर में पेयजल सप्लाई शुरू होने से पहले रेनवाल पपिंग स्टेशन से मिलने वाले 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी को शहर के अन्य प्रोजेक्ट में काम में लिया जाएगा।
असल में दिल्ली रोड की कॉलोनियां,ब्र्हमपुरी समेत अन्य इलाकों को बीसलपुर का पानी सप्लाई के लिए 66 करोड़ की लागत से ट्रांसफर्म मैन परियोजना बनाई गई थी। लेकिन इस परियोजना का कार्य दो वर्ष की देरी से शुरू हो सका। कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में इस परियोजना का सिर्फ टैंडर ही हो सका।
– 80 हजार आबादी को मिलेगा फायदा – 1.35 करोड़ लीटर जलाशय की भराव क्षमता
– 15 करोड़ रुपए की आएगी लागत – 15 एमएलडी पानी की दिल्ली रोड स्थित कॉलोनियों में होगी सप्लाई