यह भी पढ़ेंः पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि लिंक रैक में देरी के कारण आज जैसलमेर से गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेक आज अपने निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर एक घंटा देरी से यानि दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ेंः डिटेक्टिव एजेंसियों और हैकरों में ‘जुगलबंदी’ का नया खेल, नेता-कारोबारी ही नहीं, अपराधी को भी लाखों में बेच रहे निजी जानकारी इसी तरह गाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 10 घंटे देरी से देर रात 12.10 बजे रवाना होगी।जयपुर से जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन आज की जगह अब कल उपलब्ध होगी।