जयपुर

Train travel: ट्रेनों में स्लीपर-एसी में भी जनरल की भीड़, शौचालय तक में बैठने की मजबूरी!

Indian Railways holiday rush: मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच फुल, स्लीपर-एसी कोच में घुस रहे लोग

जयपुरOct 31, 2024 / 10:54 am

rajesh dixit

जयपुर. दिवाली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है। यात्रियों को अपनी सीट पर पहुंचने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई मामलों में कोच में विवाद भी हो रहे हैं। कंफर्म टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों के विरोध के बावजूद, अन्य यात्री सीटों और कोच को छोडऩे के लिए तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर लोग रेल मंत्री और जोनल रेलवे के अकाउंट्स पर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा। रेलवे ने जल्द मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। जयपुर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, कानपुर, पटना, वाराणसी, अहमदाबाद, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे कई शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। तत्काल कोटे में भी बुकिंग पर लंबी वेटिंग मिल रही है, और कुछ ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में कोई रूम उपलब्ध नहीं है।
शौचालय में बैठकर कर रहे सफर
जयपुर से गुजरने वाली अजमेर-जम्मूतवी, आश्रम एक्सप्रेस, इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी, जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी, अजमेर-जबलपुर, भुज-बरेली, जयपुर-उदयपुर जैसी कई ट्रेनों में सबसे बुरे हालात देखे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग जनरल कोच के शौचालय में बैठकर सफर करने को मजबूर हैं।
यात्री बोले, मजबूरी है, क्या करें
रिजर्व कोच में बिना कंफर्म टिकट के सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि दिवाली पर घर जाना है, इसलिए वे जनरल का टिकट लेकर रिजर्व कोच में घुस रहे हैं। कई यात्री वेटिंग टिकट लेकर भी घुस रहे हैं। अत्यधिक भीड़ होने से टीटीई और आरपीएफ स्टाफ कोच में नहीं घुस कर टिकट चैक नहीं कर पा रहे।

Hindi News / Jaipur / Train travel: ट्रेनों में स्लीपर-एसी में भी जनरल की भीड़, शौचालय तक में बैठने की मजबूरी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.