जयपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली से पहले बदल गया एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट, जान लें कहीं गलती ना कर बैठे

उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज स्टेशन के यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते दिवाली से पहले एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदल गया है।

जयपुरOct 10, 2024 / 11:10 am

Lokendra Sainger

उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज स्टेशन के यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 17 से 20 अक्टूबर के बीच हावड़ा-जोधपुर समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, 17 और 18 अक्टूबर को हावड़ा-बीकानेर ट्रेन तथा जोधपुर-हावड़ा ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
17 से 20 अक्टूबर तक सियालदाह-अजमेर ट्रेन और अजमेर-सियालदाह ट्रेन भी प्रभावित होंगी। 19 और 20 अक्टूबर को हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन और 19 अक्टूबर को गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेन बदले रूट वाया आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, मानिकपुर-प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें

फ्री गेहूं को लेकर आई बड़ी खबर, PM मोदी ने दिवाली से पहले दिया ये बड़ा तोहफा

इसके अलावा, 18 से 21 अक्टूबर के मध्य प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 17 से 21 अक्टूबर के बीच अलग-अलग अवधि में प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली से पहले बदल गया एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट, जान लें कहीं गलती ना कर बैठे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.