20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रेल यात्रा के दौरान चैन से सोएं, स्टेशन से पहले रेलवे जगाएगा आपको

ट्रेन से यात्रा करते समय अब स्टेशन के निकल जाने की चिंता नहीं होगी। रेलवे यात्री को गंतव्य स्टेशन के आने से कुछ देर पहले ही फोन पर अलर्ट कॉल ( Wake Up Call From Railways ) करके पूरी जानकारी दे देगा...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 10, 2020

train.jpg

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: बोगी के सकरे दरवाजों पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, हो सकता है बड़ा बदलाव

जयपुर। ट्रेन से यात्रा करते समय अब स्टेशन के निकल जाने की चिंता नहीं होगी। रेलवे यात्री को गंतव्य स्टेशन के आने से कुछ देर पहले ही फोन पर अलर्ट कॉल ( Wake Up Call From Railways ) करके पूरी जानकारी दे देगा। रेलवे ने यह सुविधा हाल ही में शुरू की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल यात्रा के दौरान कई बार यात्री सोते रह जाते हैं। ऐसे में उनका स्टेशन छूट जाता है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और रेलवे यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाने के इरादे से आईआरसीटीसी और भारत बीपीओ ने संयुक्त पहल की है।

वेक-अप फोन कॉल के जरिए मिलेगी पूरी जानकारी
इसका लाभ उठाने के लिए यात्री को रेलवे के सहायता नंबर 139 पर फोन करना होगा, जिसमें उसे अपना पीएनआर नंबर, स्टेशन का नाम, स्टेशन का एसटीडी कोड जैसी जानकारी देनी होगी। जानकारियां देने के बाद सिस्टम उस ट्रेन की तत्कालीन स्थिति का पता लगाकर वेक-अप फोन कॉल के माध्यम से गाड़ी के गंतव्य स्थान आने के आधे घंटे पहले ही यात्री को पूरी जानकारी मुहैया कराएगा।


ये भी पढ़ें:
अब सॉफ्टवेयर सुधारेगा, खिलाड़ी का खेल
खिलाड़ी अब सॉफ्टवेयर तकनीक से अपने खेल में सुधार ला सकता है। साथ ही खेल के दौरान लगने वाली चोटों से भी बचाव हो सकता है। नए स्पोट्र्स बायोमैकेनिक्स असेसमेंट सॉफ्टवेयर से अब ऐसा मुमकिन हो पाएगा। राष्ट्रीय स्पोट्र्स इंजरी सेमिनार में रविवार को विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। एसएमएस मेडिकल में आईएएसएमकॉन 2020 में विशेषज्ञों ने परफॉर्मेंस इनहैंसमेंट की नई तकनीक के बारे में भी बताया। सेमिनार के आयोजक डॉ. विक्र्रम शर्मा ने बताया पूर्व दिग्गज हॉकी प्लेयर डॉ. वीस पेस, बीसीसीआई के पूर्व स्पोट्र्स फीजियो डॉ. वैभव डागा सहित कई विशेषज्ञों ने खेल विज्ञान के विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी। सेमिनार का आयोजन एशियन फुटबॉल कॉन्फेड्रेशन, साईऑल इंडिया आरसीए आदि के सहयोग से किया गया।

नई तकनीक करेगी खेल में सुधार
चेन्नई से आए डॉ. त्यागराजन ने बताया कि खिलाडिय़ों की तकनीक में सुधार, परफॉर्मेंस बेहतर करने और चोट से बचाने के लिए अब स्पोट्र्स बायोमैकेनिक्स असेसमेंट सॉफ्टवेयर आ गया है। इसमें खिलाड़ी का गेट एनालिसिस किया जाता है जिसमें विभिन्न एंगल पर लगे कैमरों से खिलाड़ी की सभी गतिविधि रिकॉर्ड की जाती हैं और स्पोट्र्स स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर में डालकर उनके खेलने के तकनीक में कमियां और सुधार के बिंदु बताए जाते हैं।