
There will be interlocking between Budni-Barkheda from 27th November to 9th December, many trains will run on the changed route.
जयपुर/पत्रिका। कोहरे के कारण मौसम खराब होगा। जिससे रेल यातायात प्रभावित होगा। रेलवे ने अभी से यह बात का अंदेशा लगाते हुए चार ट्रेनों का संचालन दो से तीन माह प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।
दो आंशिक रद्द तो चार ट्रेनों के फेरे भी घटाए
साथ ही दो ट्रेनों को आंशिक रद्द तो चार ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए हैं। रेलवे की इस भविष्यवाणी से रेल यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। दरअसल, कोहरे का हवाला देकर रेलवे ने अम्बाला-श्रीगंगानगर ट्रेन व श्रीगंगानगर-अम्बाला ट्रेन का संचालन 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन व अमृतसर से शुक्रवार व रविवार को संचालित होने वाली अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 2 दिसम्बर से 29 फरवरी व अजमेर से गुरुवार-शनिवार को संचालित होने वाली अजमेर के मध्य प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें : उदयपुर से चलेगी बिहार के इन खास शहरों के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
भिवानी-प्रयागराज कानपुर सेंट्रल से ही संचालित होगी
इनके अलावा भिवानी-प्रयागराज (प्रतिदिन) ट्रेन 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक व प्रयागराज-भिवानी (प्रतिदिन) ट्रेन 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक कानपुर सेंट्रल से ही संचालित होगी। क्योंकि इस ट्रेन को प्रयागराज-कानुपर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द किया गया है।
Published on:
11 Nov 2023 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
