इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त।2. गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त।
3. गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर को निरस्त।
4. गाड़ी संख्या 12248 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को निरस्त।
5. गाड़ी संख्या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 10, 11, 17 एवं 18 सितम्बर को निरस्त।
6. गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 07, 09, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त।
7. गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 08, 11 एवं 15 सितम्बर को निरस्त।
8. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 09, 12 एवं 16 सितम्बर को निरस्त।
9. गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनल-हजरत-निजामुद्दीन गरीब रथ दिनांक 05, 07, 10, 12 एवं 14 सितम्बर को निरस्त।
10. गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त।
11. गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 09 एवं 16 सितम्बर को निरस्त।
12. गाड़ी संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को निरस्त।
13. गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त।
14. गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 05 से 16 सितम्बर तक निरस्त।
15. गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त।
16. गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त।
17. गाड़ी संख्या 20945 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06, 11 एवं 13 सितम्बर को निरस्त।
18. गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन दिनांक 10, 12 एवं 17 सितम्बर को निरस्त।
19. गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त।
20. गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर दिनांक 07, 09, 12, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त।
21. गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) दिनांक 04 एवं 11 सितम्बर को निरस्त।
22. गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा दिनांक 05 एवं 12 सितम्बर 2024 को निरस्त।
23. गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 06, 08, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त।
24. गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल दिनांक 07, 09, 14 एवं 16 सितम्बर को निरस्त।
यह भी पढ़ें
किसानों के चेहरे खिले, गंभीरी बांध ओवरफ्लो, चार गेट खोले
तकनीकी कार्य के कारण खजुराहो एक्सप्रेस आंशिक रद्द
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल पर आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखण्डों के मध्य धौलपुर-हेतमपुर स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो रेलसेवा जो 5 से 15 सितंबर तक 11 ट्रिप उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगरा कैंट स्टेशन तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा 7 से 17 सितंबर तक तक 11 ट्रिप खजुराहो के स्थान पर आगरा कैंट से संचालित होगी। दोनों ही ट्रेन आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी।