पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार चेतक चालक अतर सिंह सलेमपुर जिला दौसा का रहने वाला था। बस्सी थाने के हेडकांस्टेबल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि मंगलवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस चेतक वाहन चालक अतर सिंह व कांस्टेबल शेरसिंह ड्यूटी पर थे। वे रात साढ़े 11 बजे दूधली मोड़ के आगे सरकारी गाड़ी को खड़ी कर अन्दर बैठे थे। रात 12 बजे चालक अतर सिंह (51) सामने एक होटल पर खाना खाकर वापस आ गए और जीप का दरवाजा खोल रहे थे। इसी दौरान जयपुर से दौसा की ओर तेजगति से जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें