scriptमध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा : खून से सन गए राजस्थान से जाने वाले बाराती, 13 जनों की मौत, सीएम भजनलाल ने की संवेदना व्यक्त | Tragic accident in Madhya Pradesh: Wedding guests from Rajasthan soaked in blood, 13 people dead, CM Bhajan Lal expressed condolences | Patrika News
जयपुर

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा : खून से सन गए राजस्थान से जाने वाले बाराती, 13 जनों की मौत, सीएम भजनलाल ने की संवेदना व्यक्त

झालावाड़ से मध्यप्रदेश के राजगढ़ में जा रहे बाराती रात में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

जयपुरJun 03, 2024 / 09:20 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। झालावाड़ से मध्यप्रदेश के राजगढ़ में जा रहे बाराती रात में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत हुई है। इसमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। 40 अन्य बाराती घायल हुए हैं। हादसा इतना भयावह था कि लाशों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी मंगानी पड़ी। यह हादसा राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास हुआ। दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है। रविवार रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। मरने वालों में बारां और झालावाड़ के लोग शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव ने संवेदना जताई है।
पुलिस के अनुसार झालावाड़ जिले के जावर इलाके के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में तातूड़िया परिवार की बारात राजगढ़ (मध्य प्रदेश) स्थित कालीपेट इलाके के कमालपुर (देहरीनाथ पंचायत) जा रही थी। राजगढ़ के ​​​​​​खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और पलट गया। ट्रैक्टर में 60 से 65 बाराती सवार थे। सभी घायल और मृतक झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं। दूल्हा बाइक से आगे निकल गया था। पूरे मामले में जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर नजर बनाए हैं।
दूल्हे की बिगड़ी तबीयत..

बारातियों की लाशें देखकर दूल्हें की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसका इलाज जारी है। इसके अलावा घायल वस्था में अन्य लोगों का भी इलाज जारी है। पुलिस की ओर से मृतको का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश..

हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। राजस्थान के उच्च अधिकारियों को मध्य प्रदेश के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने व घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा : खून से सन गए राजस्थान से जाने वाले बाराती, 13 जनों की मौत, सीएम भजनलाल ने की संवेदना व्यक्त

ट्रेंडिंग वीडियो