इस हादसे के दौरान ट्रोले की चपेट में पहले एक बाइक सवार आया। लेकिन वह किसी तरह से बच गया। हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद ट्रोले को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। करधनी थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रोला जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।