सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ( Jaipur Crime News ) इसके बाद होमगार्ड करीब 100 मीटर तक लटका हुआ गर्वमेंट हॉस्टल चौराहे तक आ गया। जहां पर कार धीरे हुई तो हाथ छुड़ाकर कूद गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने शुरू कर दिया है।
तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी… ( TRAFFIC POLICE ACTION )
हैड कांस्टेबल देवी सिंह ने बताया कि वह अमरापुरा के पास डयूटी पर तैनात थे। उनके साथ होमगार्ड उमेद सिंह भी थे। करीब साढ़े आठ बजे एक लग्जरी को रुकवाई तो जिसका चालक शराब के नशे में धुत था। चालक से लाइसेंस मांगा तो बोला कार के अंदर रखा है। इस दौरान चालक अंदर बैठते ही कार ऑटो स्टार्ट करके रवाना हो गया। होमगार्ड ने रुकवाने की कोशिश की तो चालक उन्हें घसीटकर ले गया। उसके बाद उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी। तब तक आरोपी कार को गर्वमेंट हॉस्टल से अजमेर रोड की तरफ घुमा लिया। जहां घुमाव कार धीरे होते ही होमगार्ड कूद गया, लेकिन कार के नंबर देख नही पाया।