27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक

यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ वाहन चोरों को भी पकड़ रही है। इसी कड़ी में अजमेरी गेट स्थित एक वाहन को संदिग्ध आता देख जब उसके वाहन को चैक किया गया तो वह चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने सांगानेर थाने के जाब्ते को बुलवाकर बाइक सुपुर्द कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 18, 2023

यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक

यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक

यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ वाहन चोरों को भी पकड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अजमेरी गेट स्थित एक वाहन को संदिग्ध आता देख जब उसके वाहन को चैक किया गया तो वह चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने सांगानेर थाने के जाब्ते को बुलवाकर चोरी की गाड़ी को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि अजमेरी गेट पर यातायात संचालन के लिए हैड कांस्टेबल रामधन, सिन्टू लाल, छीतरमल, लालसिंह व होमगार्ड जवान राजवीर सिंह यातायात संचालन कर रहे थे। इस दौरान यादगार तिराहे की ओर से बिना नम्बरी मोटरसाईकल पर दो लड़के बिना हेलमेट आने पर रोका। वाहन सम्बन्धित कागजात मांगे, इस पर चालक दूसरे व्यक्ति से कागजात मंगाने की कहकर चला गया।

यह भी पढ़ेः हैड कांस्टेबल के घर चोरों का धावा, सोने चांदी के जेवर आभूषण चोरी

इस तरह हुआ शक तो किया वाहन को चैक

काफी समय तक चालक के नहीं आने पर शक होने पर जाप्ते ने वाहन के चेसिस नम्बर ई-चालान डिवाइस में चेक करने पर वाहन नम्बर प्राप्त हुए व विवरण में प्राप्त वाहन स्वामी से मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वाहन स्वामी ने अपना वाहन 14 जनवरी को चोरी होने व प्रकरण संख्या सांगानेर थाना में दर्ज होना बताया। तैनात जाप्ते ने तुरन्त यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना सांगानेर को सूचित किया गया। पुलिस उपायुक्त ने इस सराहनीय कार्य के लिये जाप्ते को शाबासी दी एवं जाप्ते के उत्साहवर्धन के लिए रिवार्ड रोल का निर्णय लिया हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग