जयपुर

यातायात पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर मरीजों तक पहुंचाए ऑर्गन

दो ग्रीन कोरिडोर बनाकर डोनर के ऑर्गन्स को पहुंचाया

जयपुरAug 23, 2022 / 07:02 pm

Lalit Tiwari

यातायात पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर रिसिपिएन्टस् तक पहुंचाया लीवर

यातायात पुलिस जयपुर की टीम ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर एयरपोर्ट से डोनर के लीवर दुर्लभजी अस्पताल जयपुर तक दूरी लगभग 9 किलोमीटर केवल 8 मिनट में पहुंचाया गया। वहीं मणिपाल अस्पताल सीकर रोड से डोनर के ऑर्गन्स (किडनी) एसएमएस अस्पताल सुपर स्पेशयिलटी सेन्टर तक दूरी लगभग 11.5 किलोमीटर को केवल 11 मिनट में पहुंचाया गया। जिससे रिसिपिएंटस् को तत्काल उपचार मिल सके।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां के नेतृत्व में यातायात पुलिस जयपुर ने दो ग्रीन कोरिडोर बनाकर त्वरित गति से डोनर के ऑर्गन्स को रिसिपिएन्टस् तक पहुंचाया। चंडीगढ़ से डोनर के ऑर्गन्स (लीवर) दुर्लभजी अस्पताल जयपुर में प्रत्यारोपण होने थे। लीवर को हवाई जहाज से जयपुर एयरपोर्ट लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया, पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद, मनफूल सिंह, सोनचंद, संजीव चौहान ने एबुलेंस को एस्कोर्ट पायलट किया। ग्रीन कोरिडोर बनवाने में यातायात नियंत्रण कक्ष की भी सराहनीय भूमिका रही।

Hindi News / Jaipur / यातायात पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर मरीजों तक पहुंचाए ऑर्गन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.