टोंक रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट झालावाड़, बूंदी, कोटा, बांरा, टोंक:- इन जिलो की बसें टोंक रोड से सांगानेर सर्किल, दुर्गापुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधी नगर मोड़ होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल एस.एम.एस. स्टेडिय़म के अन्दर पूर्वी गेट (अर्जुन प्रतिमा) से प्रवेश कर पार्क हो सकेंगी।
अजमेर रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट – भीलवाड़ा़, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर:- इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फिट बाई पास, किसान धर्म कांटा, गुर्जर की थड़ी, रिद्धि- सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड, टोंक पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गंाधी नगर मोड़ होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल एस.एम.एस. स्टेडिय़म के अन्दर पूर्वी गेट (अर्जुन प्रतिमा) से प्रवेश कर पार्क हो सकेंगी।
– अजमेर, चितौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमन्द, उदयपुर, सिरोही:- इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फीट बायपास, एलिवेटेड रोड, अजमेर पुलिया, शालीमार तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, चौमंू हाऊस सर्किल, राजमहल टी प्वाइंट, 22 गोदाम सर्किल, पोलो सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल पोलो सर्किल के पास एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेंगी।
– जोधपुर, जालोर:- इन जिलों की बसें अजमेर रोड से 200 फीट बायपास, किसान धर्म कांटा, गुर्जर की थड़ी, रिद्धि- सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड, टोंक पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गंाधी नगर मोड़ होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल होटल रामबाग के सामने एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेंगी।
सीकर रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुन्झुनू:- इन जिलों की बसें सीकर रोड हरमाड़ा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, चौमंू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेन्ट हॉस्टल चौराहा, गवर्नमेन्ट प्रेस चौराहा, चौमंू हाउस सर्किल, राजमहल टी. प्वाइंट, 22 गोदाम सर्किल, पोलो सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल पोलो सर्किल के पास एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेंगी।
आगरा रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर:- इन जिलों की बसें आगरा रोड, टनल, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बायपास, टीला नम्बर 7, शान्ति पथ, जेडीए होकर निर्धारित पार्किंग स्थल होटल रामबाग के सामने एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेंगी।
दिल्ली रोड की तरफ से आने वाली बसों का रूट अलवर:- इस जिले की बसें दिल्ली रोड से बन्ध की घाटी, धोबीघाट, गलता गेट, टी.पी. नगर फ्लाई ओवर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बायपास, टीला नम्बर 7, शान्ति पथ, जेडीए होकर निर्धारित पार्किंग स्थल होटल रामबाग के सामने एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेंगी।