जिसमें चारदीवारी के बाजारों में रोडकट बंद होने से वाहनों को एक ओर से दूसरी ओर जाने में होने वाली परेशानी के चलते रोडकट खोले जाने की मांग की गई। बाजारों में चौपहिया वाहनों के लिए अधिकतम दो घंटे की पार्किंग का नियम सख्ती से लागू करवाए जाने,ई-रिक्शा से होने वाली समस्या के साथ ऑटो रिक्शा को मीटर से चलने के लिए पाबंद किए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही चारदीवारी के बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की पुख्ता व्यवस्था करने की भी मांग की गई। जिससे पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों को पैदल आवागमन की सुविधा मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के साथ जुड़े ख़ाली भूमिगत स्थान पर चारपहिया व दोपहिया वाहन पार्किंग बनाए जाने की मांग की। उनका कहना था कि इससेे ज़ौहरी बाज़ार, त्रिपोलिया बाज़ार, रामगंज बाज़ार,हवामहल बाज़ार पर पार्किंग का दबाव कम हो सकेगा।
उनका कहना था कि पुलिस की हेल्पलाइन अधिकतर व्यस्त आती है इसे व्यवस्थित किया जाए। इस अवसर पर कमिश्रर यातायात मुस्तफ़ा अली ज़ैदी, एसीपी नोर्थ हरि शंकर शर्मा के साथ जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द्र बज, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैन,ी उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह,कैलाश मित्तल,मनीष खूटेटा, संजय बाज़ार महामंत्री विष्णु दत्त शमा,गणगोरी बाज़ार अध्यक्ष अमित जोशी उपस्थित थे। इंद्रा बाज़ार अध्यक्ष कमल कुमार आसवानी,चाँदी की टकसाल महामंत्री जहीर अहमद,लाल कोठी वाणिज्य समिति महामंत्री अशोक कुमार कुमावत खज़़ाने वालों का रास्ता अध्यक्ष आनंद राठी ,भिंडो का रास्ता के अध्यक्ष विश्व राज शर्मा, स्टेशन रोड व्यापार मंडल के अशोक शर्मा ,सिंधी कैम्प व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गजानंन्द शर्मा और टोंक रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं।