बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 से ज्यादा लोग थे। हादसे में 3 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 10 जनों की मौत हो गई। तीन को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। घायल एक युवक ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। इसी कारण वह मोड़ पर संतुलन खो बैठा।
मोतीपुरा गांव से गई थी बारात
झालावाड़ के मोतीपुरा गांव से रविवार शाम को पांच बजे गब्बालाल के बेटे मोतीलाल की बारात ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजगढ़ के पास कमालपुरा के लिए निकली थी। हादसा रात करीब 9 बजे राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर पिपलौदी के जोड़ पर हुआ। ट्रैक्टर में राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूडिय़ा परिवार की बारात राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी। खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। यह भी पढ़ें