माटी का पहला ट्रैक ‘बावला’ हाल ही में रिलीज हुआ है। जो राजस्थान की लोक धुनों और शब्दों का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। सुशांत दिवगीकर की आवाज में मिकी मैक्लेरी का संगीत और दी खान ब्रदर्स की प्रामाणिक लोक धुनों का मिश्रण एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।
संगीतकार अचिंत ठक्कर और पार्थ पंड्या द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय संगीत को उजागर करता है और समकालीन कलाकारों को लोक कहानियों से जोड़ता है। जय मेहता ने कहा कि माटी का उद्देश्य भारत के लोक संगीत को वैश्विक मंच पर लाना है।