
Sariska Tiger Reserve Safari
अलवर. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी करना महंगा हो गया है। अब पर्यटकों को सफारी के लिए पर्यटकों की फीस व जिप्सी का बढ़ी दर चुकानी होगी। पूर्व में सफारी के लिए एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के लिए 27 जनवरी से ये बढ़ी दर लागू हो गई है।
एडवांस बुकिंग पर भी लागू:
सरिस्का टाइगर रिजर्व के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि जिन पर्यटकों ने पूर्व में सरिस्का में सफारी के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कराई है, उन पर्यटकों से 27 जनवरी से बढ़ी फीस नगद ली जा रही है। जल्द ही बढ़ी दर को साफ्टवेयर में फीड कर एक साथ ऑनलाइन फीस जमा की जाएगी।
अब बढ़ी हुई फीस:
कोर एरिया में जिप्सी गाइड की प्रति पर्यटक फीस पहले 125 थी जो अब 140 हो गई है। इसी तरह केंटर गाइड की प्रति पर्यटक फीस पहले 43 रुपए थी जो अब 50 रुपए हो गई है। प्रति पर्यटक जिप्सी दर 485 रुपए से बढ़ाकर 535 रुपए कर दी गई है। प्रति पर्यटक केंटर दर 400 रुपए से बढ़ाकर 440 रुपए कर दी गई है। बफर क्षेत्र बालाकिला में जिप्सी दर प्रति वाहन 1000 से 1300 कर दी गई है। वहीं, गाइड फीस प्रति वाहन 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है।
Published on:
28 Jan 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
