जयपुर

पर्यटकों की बल्ले-बल्ले: हाथी सवारी का लीजिए आनंद, अब एक हजार रुपए हुई सस्ती

Amer Fort elephant ride: राजस्थान के जयपुर में आमेर महल की हाथी सवारी प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक हाथी सवारी का भरपूर आनंद लेते हैं। लेकिन हाथी सवारी कुछ महंगी होने से कई पर्यटक मायूस भी हो जाते हैं।

जयपुरNov 09, 2024 / 11:28 am

rajesh dixit

जयपुर। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। राजस्थान में काफी संख्या में पर्यटक आने भी लग गए हैं। राजस्थान के जयपुर में आमेर महल की हाथी सवारी प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक हाथी सवारी का भरपूर आनंद लेते हैं। लेकिन हाथी सवारी कुछ महंगी होने से कई पर्यटक मायूस भी हो जाते हैं। लेकिन अब यह हाथी सवारी को एक हजार सस्ती कर दिया गया है। ऐसे में अब पर्यटक हाथी सवारी का भरपूर आनंद ले सकेंगे।
हाथी सवारी की दरों में किया संशोधन
आमेर महल में हाथी सवारी की दरों में पुन: संशोधन किया गया है। दरों में संशोधन को लेकर शुक्रवार को पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसके अनुसार हाथी सवारी की दर 2500 रुपए से घटाकर 1500 रुपए की गई। इसमें से हाथी मालिक को मिलेंगे 1250 रुपए, यात्रा अभिकर्ता को 90 रुपए, हाथी प्रवेश शुल्क 50 रुपए, हाथी स्थल सफाई शुल्क 20 रुपए, हाथी कल्याण को 30 रुपए और हाथी गांव विकास को 60 रुपए मिलेंगे। संशोधित दरें 15 नवम्बर से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें

Good News: जयपुर में अब पर्यटकों की मौज ही मौज, चार सफारी एक जगह, टाइगर, लॉयन, लेपर्ड और एलिफेंट

Hindi News / Jaipur / पर्यटकों की बल्ले-बल्ले: हाथी सवारी का लीजिए आनंद, अब एक हजार रुपए हुई सस्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.