Top 5 World Famous Palaces Of Jaipur: विदेशियों की पहली पसंद है ये विश्व प्रसिद्ध जयपुर के 5 पैलेस, दुनिया के नंबर 1 पैलेस में भी है शामिल
•Jan 03, 2024 / 04:48 pm•
Akshita Deora
सिटी पैलेस - ये पैलेस जयपुर के शासकों का निवास स्थान है और अभी भी यहां राजघराने के लोग रहते है। शहर के बीचोंबीच स्थित पैलेस राजस्थानी और मुगल शैली का मिश्रण है।
रामबाग पैलेस - 2023 के आंकड़ों के अनुसार जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया का नंबर 1 पैलेस है। रामबाग पैलेस को जयपुर का गहना भी कहा जाता है।
राजमहल पैलेस - ये पहले जयपुर के महाराजा का निवास स्थान था जो अब विदेशियों को खूब पसंद आता है ।
सामोद पैलेस - लगभग 500 साल पुराना सामोद महल राजपूत हवेली में मुगल और राजस्थानी कला और वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है।
आमेर पैलेस - दुनियाभर में मशहूर आमेर किले को बनाने में करीब 100 साल लगे थे। 16वीं सदी में बना ये किला राजस्थानी कला और संस्कृति को दर्शाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / विदेशियों की पहली पसंद है ये विश्व प्रसिद्ध जयपुर के 5 पैलेस, दुनिया के नंबर 1 पैलेस में भी है शामिल