scriptकौन—कौन सी जगहें हैं जयपुर में घूमने के लिए टॉप पर? नाईट टूरिज्म और एलिफेंट राइड के बजाए अब ऐसे लें लुत्फ | top 5 tourist attractions in jaipur | Patrika News
जयपुर

कौन—कौन सी जगहें हैं जयपुर में घूमने के लिए टॉप पर? नाईट टूरिज्म और एलिफेंट राइड के बजाए अब ऐसे लें लुत्फ

टूरिस्ट्स के मन में सवाल ये उठ रहे हैं कि जबकि नाईट टूरिज्म और एलिफेंट राइड की अनुमति नहीं है तो कहां घूमेंगे? तो देखें ये फीचर, बताए गए हैं ऐसे दर्शन

जयपुरSep 16, 2017 / 02:47 pm

Vijay ram

jaipur

हवामहल : यह शिल्पकला का उम्दा नमूना माना जाता है| यह जयपुर का सब से अनोखा स्मारक है| इस में 152 खिड़कियां व जालीदार छज्जे हैं|अपनी कलात्मकता के लिए विख्यात हवामहल का निर्माण 18वीं सदी में राजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा करवाया गया था|शहर के केंद्र में बना यह पांचमंजिला महल लाल और गुलाबी रंग, सैंड स्टोन से मिलजुल कर बना है| यहां से शहर का आकर्षक नजारा देखा जा सकता है. आगे की स्लाइड्स क्लिक करें….

Hindi News/ Jaipur / कौन—कौन सी जगहें हैं जयपुर में घूमने के लिए टॉप पर? नाईट टूरिज्म और एलिफेंट राइड के बजाए अब ऐसे लें लुत्फ

ट्रेंडिंग वीडियो