Top 10 tourist places in Rajasthan: बारिश में और भी खूबसूरत हो जाते हैं राजस्थान के ये 10 पर्यटन स्थल
Top 10 tourist places in Rajasthan: आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान से बाहर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। दरअसल अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए मशहूर राजस्थान में ऐसी कई प्रसिद्ध जगहें हैं, जिन्हें आप अपने टूर प्लान में शामिल कर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। ऐसे में हम आपको राजस्थान की ऐसी 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी टूर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
राजस्थान में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां मॉनसून में मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है। आइए राजस्थान की कुछ ऐसी ही 10 जगहों के बारे में जानते हैं जहां हर किसी को मॉनसून में एक बार जरूर जाना चाहिए।
2/11
कुलधरा गांव अगर आप हॉन्टेड जगहें पसंद करते हैं तो आपको सबसे पहले जैसेलमेर से 18 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव जरूर जाना चाहिए। इसे श्रापित गांव भी कहा जाता है। ये गांव करीब 200 सालों से वीरान पड़ा है। इस गांव में दिन के उजाले में कई लोग घूमने पहुंच जाते हैं, लेकिन अंधेरा होते-होते फिर से सन्नाटा पसरने लगता है। इसलिए कुलधरा निश्चित रूप से राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अनोखी और डरावनी जगहों में से एक है।
3/11
सिटी पैलेस जयपुर सिटी पैलेस भारत के बड़े महलों में से एक है। इसमें मुबारक महल, चंद्र महल और कई अन्य इमारतें हैं। यह जयपुर के महाराजा का घर था। यह महल जयपुर के बीच में है और इसकी वास्तुकला बहुत सुंदर है। इसमें कई आंगन, बगीचे और इमारतें हैं। जयपुर में सबसे सुंदर जगह में से एक है। यहां केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं।
4/11
अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह, जिसे अजमेर शरीफ भी कहते हैं। यह राजस्थान के अजमेर में स्थित है। यह दरगाह संत मोइनुद्दीन चिश्ती की कब्र है। अजमेर शरीफ दरगाह तारागढ़ पहाड़ी के नीचे और अजमेर रेलवे स्टेशन से केवल 2 किलोमीटर दूर है। अजमेर शरीफ दरगाह राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है।
5/11
आमेर फोर्ट गुलाबी नगर जयपुर केवल सिटी पैलेस ही नहीं बल्कि कई जगहों के लिए जाना जाता है। इसमें आमेर फोर्ट भी शामिल है। यह खूबसूरत किला गुलाबी और पीले बलुआ पत्थर से बना हुआ है। इसे जयपुर का ताज माना जाता है और यहां प्रतिदिन लगभग 5,000 पर्यटक इसे देखने आते हैं। इसे अपनी शाही सुंदरता के लिए यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। आमेर किले में विशाल रंगीन दीवारें और बहुत सारे खूबसूरत प्रवेश द्वार हैं, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
6/11
जल महल क्या आपने कभी पानी के अंदर बने महल को देखा है, अगर नहीं तो चले आइए जयपुर। यहां है जल महल, जो कि चारों ओर से पानी से घिरा है। शाम के समय यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है। अब तो ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए फेमस हो चुकी है। यहां आकर कोई भी पर्यटक बिना फोटो खिंचवाए नहीं जाता है। हिलोरे मारता पानी और सूर्य किरणों की चमक इस महल की खूबसूरती पर चार चांद लगाती है। खाने के शौकीनों के लिए भी यहां कई दुकानें हैं। इसके साथ ही यहां आपको घर को सजाने के लिए अच्छी चीजें भी मिल सकती हैं।
7/11
नाहरगढ़ फोर्ट अरावली पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों के बीच बसा है नाहरगढ़ किला, जो कि जयपुर शहर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। अगर आप जयपुर घूमने आते हैं तो आपको अपनी लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल करना चाहिए। अल सुबह यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है। ट्रेकिंग के दीवानों के लिए ये जगह जन्नत है। यहां से आप उगते हुए सूरज की लालिमा को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां संग्रहालय और शीशमहल भी स्थित है।
8/11
जयगढ़ फोर्ट जयगढ़ किला राजस्थान की अरावली पर्वतों में है। इसे 1726 में राजा जय सिंह ने आमेर किले को मजबूत करने के लिए बनवाया था। इसके ऊपर से आप आमेर किले का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। यह राजस्थान में घूमने के लिए बहुत प्रसिद्ध जगहों में से एक है। इस किले के अंदर दुनिया की सबसे बड़ी जयबाण तोप है। तोप की बैरल की लंबाई 6.15 मीटर (20.2 फीट) है और इसका वजन 50 टन है। महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने इसे आमेर किले की सुरक्षा के लिए बनवाया था। एशिया की सबसे बड़ी तोप से विख्यात इस तोप से दागा गया गोला 30 किलोमीटर दूर जाकर गिरा था। यह गोला जहां गिरा वहां तालाब बन गया था।
9/11
नीमराना फोर्ट नीमराना फोर्ट पैलेस, जो 15वीं सदी में बनाया गया था, अब एक शानदार विरासत होटल में बदल गया है। इसके चारों ओर जंगल का खूबसूरत नजारा दिखता है। यह जगह शहर के शोर-गुल से थोड़ा दूर है। अगर आप शांति और नेचर को पसंद करते हैं, जो यह जगह सिर्फ आपके लिए है। इस पैलेस की खासियत ये है कि यहां आप ओपन स्विमिंग पूल के साथ आयुर्वेदिक स्पा का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नीमराना राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है। साल 1986 में इस किले को एक लग्जरी हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया था। अब इस होटल में 10 मंजिलों को मिलाकर कुल 50 कमरे हैं।
10/11
जैसलमेर फोर्ट क्या आपने कभी सोने से बना किला देखा है, नहीं ना, लेकिन राजस्थान में आपके ये भी देखने को मिल जाएगा। दरअसल जैसलमेर में बने एक किले को सोनार किला कहा जाता है। इसे 1156 में राजा रावल जैसल ने बनाया था। यह किला शहर से 76 मीटर ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है। कहते हैं कि जब सूरज की किरणें इस किले पर गिरती हैं, तो ये सोने की तरह दमकने लगता है। इस किले में लक्ष्मीनाथ मंदिर, चार प्रवेश द्वार, व्यापारी हवेलियां और राजमहल आपको देखने के लिए मिलेंगे।
11/11
. हवा महल हवा महल, जयपुर के सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। इसे भगवान कृष्ण के मुकुट की तरह बनाया गया है। यह इमारत गुलाबी और लाल रंग की रेतीली पत्थर से बनी है और जयपुर के पुराने बाजार में स्थित है। इस महल में 953 खिड़कियां हैं। यह पांच मंजिला इमारत 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा शाही महिलाओं के लिए सड़क पर रोजमर्रा की जिंदगी और समारोहों को देखने के लिए बनाई गई थी।