जयपुर

SDM थप्पड़ कांड: सचिन पायलट ने संभागीय आयुक्त जांच पर उठाए सवाल, बोले- ‘पता नहीं क्या चाहती है सरकार…’

Tonk Samravata Violence Case: समरावता गांव में हुई हिंसा को लेकर मंगलवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के घर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन मंत्रियों की बड़ी बैठक हुई।

जयपुरNov 19, 2024 / 07:56 pm

Nirmal Pareek

Samravata Village Violence Case: राजस्थान में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्य़ाशी नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद हुई हिंसा मामले में अभी भी घमासान मचा हुआ है। क्योंकि समरावता गांव में हुई हिंसा को लेकर मंगलवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के घर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन मंत्रियों की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के बाद संभागीय आयुक्त को जांच देने पर सहमती बनी।
वहीं, अब इस मामले की संभागीय आयुक्त को जांच देने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी मिली की इसकी न्यायिक जांच होगी, अब पता चला है कि इसकी जांच संभागीय आयुक्त करेंगे। पता नहीं सरकार क्या चाहती है।
यह भी पढ़ें

नरेश मीणा थप्पड़ कांड: समरावता हिंसा मामले में सरकार से इन मांगों पर बनी सहमती, जांच पर क्यों हुआ विवाद?

पायलट ने सरकार पर भी खड़े किए प्रश्न

दरअसल, जयपुर में सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी प्रकार की हिंसा करते हैं, कोई भी कारण रहें अगर आक्रमण करते हैं तो मैं तो उसको गलत मानता हूं। आप अगर हिंसा का सहारा लेकर समर्थन मांगते हैं तो कोई आपका साथ नहीं देगा। मैं इसका खंडन करता हूं, लेकिन ये लागू होता है सरकार के उपर भी। पायलट ने कहा कि सरकार, प्रशासन और पुलिस ने गांववालों पर लाठियां, गोलियां बरसायी, इसकी जांच होनी चाहिए।
इस दौरान पायलट ने कहा कि समरावता हिंसा पर पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी, लेकिन अब कह रहे हैं कि संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे, पता नहीं सरकार क्या चाहती है। आगे उन्होंने कहा कि जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जानबूझ कर की गई, किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया?
यह भी पढ़ें

समरावता हिंसा मामला: हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच संभागीय आयुक्त जांच से पलटे ग्रामीण, किरोड़ी को आया गुस्सा

सरकार से कई मांगों पर बनी सहमती

गौरतलब है कि मंगलवार को मंत्री बेढ़म के घर हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि हमारा मन बन गया है, हम इनके हर तरह के नुकसान की भरपाई करेंगे। किरोड़ी लाल मीणा ने जानकारी दी कि 9 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है। कहा कि इस मामले की जांच संभागीय आयुक्त करेगा। जिससे कि सीमित समय में लोगों को न्याय मिल सके। इसके साथ समरावता सहित पांच ग्राम पंचायतों को देवली उपखंड से हटाकर उनियारा उपखंड में शामिल करने पर भी सहमति बन गई है।
यह भी पढ़ें

बाड़मेर में पुलिस की जीप से बजरी माफिया ने बनाई रील, विभाग ने लिया ये एक्शन; देखें VIDEO

ये था समरावता हिंसा मामला?

मालूम हो कि 13 नवंबर को उपचुनाव में वोटिंग के दिन देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ग्रामीणों का समर्थन किया और उनके साथ धरने पर बैठ गए। इसी बीच नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी पर जबरदस्ती मतदान करवाने का आरोप लगाकर चांटा जड़ दिया था। इसके बाद यहां जबरदस्त हंगामा हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।
हंगामा बढ़ता देख नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ समरावता गांव में ही पड़ाव डाल दिया। इसी बीच नरेश मीणा ने समर्थकों से विवादित अपील करते हुए जेली-फावड़ों के साथ घटनास्थल पर इकठ्ठा होने का आह्वान भी किया। वहीं, देर रात पुलिस और गांववालों के बीच झड़प हो गई जो देखते ही देखते आगजनी में बदल गई। इस घटना में करीब बवाल में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, इनमें 10 पुलिसवाले भी शामिल थे। कई गाड़ियों-बाइको में आग लगा दी गई थी।

Hindi News / Jaipur / SDM थप्पड़ कांड: सचिन पायलट ने संभागीय आयुक्त जांच पर उठाए सवाल, बोले- ‘पता नहीं क्या चाहती है सरकार…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.