चौधरी टोंक के मालपुरा – टोडारायसिंह विधानसभा सीट से बीजेपी एमएल हैं। चौधरी और उनकी ही पार्टी के साथी राजनारायण पारीक के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनो का एक दूसरे के घर आना जाना था और पार्टी की बैठकों में भी दोनो साथ ही हिस्सा लेते थे। चौधरी ने कहा कि पारीन सिर्फ अच्छे दोस्त थे बल्कि पार्टी मे भी उनकी अच्छी पकड थी। उनका साथ हमेशा याद रहने वाला है।
लेकिन यह दोस्ती अधिक दिन नहीं चल सकी। कोरोना के कारण राजस्थान में हजारों मौतें हुई। कोरोना में ही साल 2021 में राजनारायण पारीक की मौत हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड टूटा। परिवार ने खुद को संभाला और पारीक के खास दोस्त चौधरी ने भी परिवार को संबल दिया। पारीक ने अप्रेल 2021 में साथ छोड़ दिया था।
पारीक के जाने के बाद चौधरी का लगातार पारीक के परिवार से संपर्क रहा। अब उनकी बेटी मानसी की शादी का समय आया तो तो एमएलए चौधरी ने मामा का फर्ज बखूबी निभाया। वे अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को लेकर मानसी के घर पहुंचे और रुपयों से भरा बैग थाल में खाली कर दिया। वहां मौजूद लोग चैंक गए। उनके ऐसा करने के बाद वहां मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं और लोगों ने भी करीब पौने दो लाख रुपए थाल में जमा कर दिए। बेटी का लाखों रुपयों का मायरा भर चैधरी ने मानसी का गले लगा लिया। विधायक के इस नेक काम के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि मैने ऐसा कुुछ नहीं किया बस दोस्त होने का फर्ज भर निभाया है…..।