किसानों का रोड़ा कानून को मंजूरी की मांग
भारतीय किसान यूनियन आव्हान पर कल 24 जनवरी को नीलामी रोधी (रोड़ा)कानून को मंजूरी दिलवाने के लिए राजभवन का घेराव किया त्जाएगा। घेराव का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील एवं अन्य प्रदेश के किसान नेता करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सी.बी.यादव ने बताया कि बैंकों का ऋण नहीं चुकाने के कारण प्रशासन एवं भू माफिया के गठजोड़ से प्रदेश में जगह-जगह किसानों की जमीन नीलाम हो रही है इसे लेकर कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है। किसान संगठनों की मांग पर राजस्थान सरकार ने पिछले वर्ष राजस्थान एग्रीकल्चर डिफिकल्टीज ऑपरेशन (रिमूवल ऑफ डिफिकल्टीज) एक्ट 1974 में संशोधन करके 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानों की जमीन की नीलामी करने पर रोकने का कानून बनाया था राज्यपाल 1 वर्ष से भी अधिक समय तक बिना किसी वजह से अपने पास रोककर रखे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न किसान संगठन 24 जनवरी को शहीद स्मारक, जयपुर दोपहर 12:30 बजे एकत्रित होकर राजभवन का घेराव करेंगे एवं राज्यपाल से इस कानून को मंजूरी देने के लिए दबाव बनाएंगे। किसान संगठन इस मुद्दे को लेकर व्यापक रणनीति बना रहे हैं यदि शीघ्र ही इसका समाधान नहीं निकला तो व्यापक जनांदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।