15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल किसान मनाएंगे विश्वासघात दिवस

मोदी सरकार की किसानों के साथ की गई वायदाखिलाफी के विरोध में पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जयपुर में सोमवार को शहीद स्मारक पर विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील की अगुवाई में शहीद स्मारक पर किसान जुटेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 30, 2022

  कल किसान मनाएंगे विश्वासघात दिवस

कल किसान मनाएंगे विश्वासघात दिवस


संयुक्त किसान मोर्चा से हुए लिखित समझौते की हुई वादाखिलाफी का विरोध करेंगे किसान
शहीद स्मारक पर जलाया जाएगा पीएम मोदी का पुतला
जयपुर।
मोदी सरकार Modi govt. की किसानों के साथ की गई वायदाखिलाफी के विरोध में पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जयपुर में सोमवार को शहीद स्मारक पर विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील की अगुवाई में शहीद स्मारक पर किसान जुटेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर सी.बी.यादव ने बताया कि एक साल से ज्यादा समय तक चले ऐतिहासिक किसान आन्दोलन और 725 किसानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार द्वारा किसानों से लिखित में जो वादे किए थे, आज लगभग डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी उन्हें पूरा करने की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकद्दमे वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी के कानून के लिए कमेटी बनाने, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का षड्यंत्रकारी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा टैनी को बर्खास्त करने और प्रस्तावित बिजली कानून आदि वायदों पर केन्द्र-सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाए हैं।
केन्द्र सरकार के इस धोखाधड़ी भरे रवैए के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान- मजदूर-संगठन, महिला संगठन,छात्र व युवा संगठन,अन्य जनसंगठन,सामाजिक संगठन और आम जनता द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए दोपहर एक बजे बजे शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया जाएगा।