जयपुर

मंडी भाव: टमाटर की आसमान छूती कीमतें, प्याज-लहसुन में आई राहत

tomato prices: क्या आपने कभी सोचा था कि टमाटर 30 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकेंगे? जी हां, देसी टमाटर अब 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि हाइब्रिड टमाटर के दाम तो 28 से 30 रुपए तक पहुंच गए हैं।

जयपुरDec 18, 2024 / 12:25 pm

rajesh dixit

Tomato Price Hike

जयपुर। मुहाना मंडी में इन दिनों सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कहीं राहत मिल रही है तो कहीं महंगाई के तेवर दिख रहे हैं। आइए, जानते हैं कि आज मुहाना मंडी में क्या कुछ बदल रहा है:
  • टमाटर के भाव में उछाल:
    क्या आपने कभी सोचा था कि टमाटर 30 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकेंगे? जी हां, देसी टमाटर अब 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि हाइब्रिड टमाटर के दाम तो 28 से 30 रुपए तक पहुंच गए हैं।
  • मिर्ची और फूल गोभी भी महंगी:
    मिर्ची के दाम 28 से 30 रुपए तक हो गए हैं, और बारीक मिर्च की कीमत भी अब 35 से 40 रुपए के बीच हो गई है। वहीं, फूल गोभी भी 25 से 28 रुपए प्रति किलो बिक रही है।
  • भिंडी और गवार फली के आसमान छूते दाम:
    भिंडी और गवार फली की कीमतें 80 से 85 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। इससे साफ है कि इन दिनों यह दोनों सब्जियाँ आम आदमी की पहुंच से बाहर जा सकती हैं!
लेकिन, क्या आपको राहत मिल रही है कहीं?
  • प्याज-लहसुन में राहत की हवा:
    जहां एक ओर सब्जियाँ महंगी हो रही हैं, वहीं प्याज और लहसुन के दामों में कुछ राहत आई है। प्याज के दाम 15 से 25 रुपए के बीच आ गए हैं, जबकि लहसुन की कीमत 130 से 230 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो पहले से कम है। आलू भी थोड़े सस्ते हो गए हैं, नया आलू अब 16 से 18 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है।
क्या यह महंगाई कम होगी?
मुहाना मंडी के थोक विक्रेताओं का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन दामों में बदलाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

हरी मटर अभी महंगी, बिक रही थोक में 65 रुपए किलो

सर्दियों के सीजन में आने वाले मटर इस बार अभी महंगी है। इस कारण मटर का स्वाद अभी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है। वहीं जयपुर िस्थत मुहाना मंडी में अभी मटर की लोकल आवक नहीं होने से हरी मटर के दाम ऊंचे बने हुए हैं। मंडी व्यापारियों ने बताया, अभी मटर पंजाब से आ रही है। वहां भी मटर की फसल कमजोर होने से दामों में तेजी बनी हुई है। हरियाणा से भी इस बार मटर की आवक कम बनी हुई है।

लोकल मटर आएगी 15 जनवरी के बाद

मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों ने बताया, लोकल मटर की आवक 15 जनवरी के बाद होगी। तभी मटर के दाम नीचे आने की उम्मीद है। इस बार बारिश का सीजन अच्छा रहा है। इस कारण मटर की फसल में देरी है। बारिश के चलते फसल देर से बोई गई। इस कारण फसल में देरी चल रही है।
यहां आपकी दी गई जानकारी के आधार पर टेबल अपडेट किया गया है:

वस्तुमूल्य सीमा (प्रति किलो)
टमाटर (देसी)20 – 25 रुपए
टमाटर (हाइब्रिड)28 – 30 रुपए
मिर्ची28 – 30 रुपए
बारीक मिर्च35 – 40 रुपए
फूल गोभी25 – 28 रुपए
पत्ता गोभी15 – 16 रुपए
करेला35 – 42 रुपए
शिमला मिर्च28 – 30 रुपए
नींबू42 – 45 रुपए
लोकी20 – 24 रुपए
भिंडी80 – 85 रुपए
अदरक35 – 36 रुपए
गवार फली80 – 85 रुपए
बैंगन15 – 20 रुपए
कद्दू16 – 18 रुपए
खीरा (पॉलीहाउस)22 – 24 रुपए
टिंडा40 – 42 रुपए
तुरई18 – 20 रुपए
मटर60 – 65 रुपए
मूली6 – 8 रुपए
गाजर12 – 18 रुपए
शकरकंद16 – 20 रुपए
नया आलू16 – 18 रुपए
पुराना आलू10 – 15 रुपए
प्याज15 – 25 रुपए
लहसुन130 – 230 रुपए
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: कांस्टेबल बनने का सपना साकार, अब नहीं कोई अड़चन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

Hindi News / Jaipur / मंडी भाव: टमाटर की आसमान छूती कीमतें, प्याज-लहसुन में आई राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.