scriptदिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल | toll rates in delhi-mumbai express way | Patrika News
जयपुर

दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन
 

जयपुरFeb 12, 2023 / 09:00 pm

Arvind Singh Shaktawat

दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल

दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल


अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।

देश का बहुप्रतिक्षित आठ लेन एक्सप्रेस वे के दिल्ली- सोहना—दौसा-लालसोट खंड की शुरुआत होने जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उदृघाटन किया। दो दिन में इस एक्सप्रेस वे के 228 किलोमीटर के पेच पर वाहनो का आवागमन शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक वाहनो से श्रेणी वार दो रुपए प्रति किलोमीटर से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर तक टोल वसूला जाएगा। यह टोल दरें किलोमीटर वाइज इसलिए तय की गई है क्योंकि जितने किमी इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे, उतना ही टोल वसूला जाएगा।
एनएचएआई से जुडे सूत्रों के अनुसार 2022—2023 वित्तीय वर्ष के लिए इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है और संभवत: इसमें कोई बडा बदलाव हुए बिना ही लागू कर दिया जाएगा। टोल की दरों का खुलासा एक्सप्रेस वे के उदृघाटन के बाद ही होगा। केन्द्र के स्तर पर इसकी शुरुआत में छूट देने की भी चर्चा चल रही है, लेकिन यह छूट दी जाएगी या नहीं। यह इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के समय ही सामने आएगा।
यह हो सकती है टोल दरें
सोहना से लेकर दौसा के आगे बड का पाडा तक 228 किलोमीटर एक्सप्रेस को आम जनता के लिए खोला जाना तय किया है। यदि कोई कार चालक सोहना से इस एक्सप्रेस वे पर चढता है और सीधा बड का पाडा तक जाता है तो 500 रुपए टोल देना होगा। इस हिसाब से कारों का प्रति किलोमीटर 2 रुपए 19 पैसे टोल लगेगा। इसी तरह ओवर साइज वाहन या सात एक्सल से बडे वाहन हैं तो उन्हें इस दूरी का 3 हजार 215 रुपए टोल देना होगा। यानी इन वाहनों को प्रति किलोमीटर 14 रुपए 5 पैसे के करीब टोल देना होगा।
जयपुर तक िफलहाल लगेगा 460 रुपए टोल
सोहना से जयपुर कार से आने वालों को िफलहाल करीब 460 रुपए टोल देना होगा। इस एक्सप्रेस वे से जयपुर आने वाले वाहन चालकों को भांडारेज इंटरचेंज से नीचे उतर कर भरतपुर—जयपुर हाइवे लेना होगा। सोहना से भांडारेज तक की दूरी करीब 180 किलोमीटर होगी। इस हिसाब से जयपुर आने वाले छोटे वाहनों को करीब 395 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद भरतपुर से जयपुर हाइवे पर दौसा और जयपुर के बीच बने टोल पर 65 रुपए टोल के चुकाने होंगे। इस हिसाब से इस एक्सप्रेस वे से जयपुर आने पर िफलहाल 460 रुपए लगेंगे। इस एक्सप्रेस को एलीवेटेड रोड बनाकर भविष्य में जयपुर से जोडने की योजना पर काम चल रहा है। यह रोड करीब 67 किमी होगी, जिसके बन जाने के बाद टोल की दरों में भी परिवर्तन होगा। यह एलीवेटेड रोड आगरा रोड पर बगराना के पास रिंग रोड से जोडे जाने की योजना है। वर्तमान में जयपुर से दिल्ली जाने वाले छह लेन हाइवे पर एक तरफ छोटे वाहनों को 340 रुपए टोल देना पड रहा है।
वाहनों की श्रेणी वार टोल की दरें
सोहना से बड का पाडा तक— ( 228 किलोमीटर )
कार, जीप, वेन, हल्के वाहन— 500 रुपए
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस— 805 रुपए

बस और दो एक्सल तक के ट्रक — 1685 रुपए
तीन एक्सल तक के वाणिज्यिक वाहन— 1840

भारी कंस्ट्रक्शन मशीनें, अर्थ मूविंग, छह एक्सल तक के वाहन— 2645 रुपए

सात एक्सल या उससे ज्यादा के ओवर साइज वाहन— 3215

Hindi News / Jaipur / दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल

ट्रेंडिंग वीडियो