सोहना से लेकर दौसा के आगे बड का पाडा तक 228 किलोमीटर एक्सप्रेस को आम जनता के लिए खोला जाना तय किया है। यदि कोई कार चालक सोहना से इस एक्सप्रेस वे पर चढता है और सीधा बड का पाडा तक जाता है तो 500 रुपए टोल देना होगा। इस हिसाब से कारों का प्रति किलोमीटर 2 रुपए 19 पैसे टोल लगेगा। इसी तरह ओवर साइज वाहन या सात एक्सल से बडे वाहन हैं तो उन्हें इस दूरी का 3 हजार 215 रुपए टोल देना होगा। यानी इन वाहनों को प्रति किलोमीटर 14 रुपए 5 पैसे के करीब टोल देना होगा।
सोहना से जयपुर कार से आने वालों को िफलहाल करीब 460 रुपए टोल देना होगा। इस एक्सप्रेस वे से जयपुर आने वाले वाहन चालकों को भांडारेज इंटरचेंज से नीचे उतर कर भरतपुर—जयपुर हाइवे लेना होगा। सोहना से भांडारेज तक की दूरी करीब 180 किलोमीटर होगी। इस हिसाब से जयपुर आने वाले छोटे वाहनों को करीब 395 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद भरतपुर से जयपुर हाइवे पर दौसा और जयपुर के बीच बने टोल पर 65 रुपए टोल के चुकाने होंगे। इस हिसाब से इस एक्सप्रेस वे से जयपुर आने पर िफलहाल 460 रुपए लगेंगे। इस एक्सप्रेस को एलीवेटेड रोड बनाकर भविष्य में जयपुर से जोडने की योजना पर काम चल रहा है। यह रोड करीब 67 किमी होगी, जिसके बन जाने के बाद टोल की दरों में भी परिवर्तन होगा। यह एलीवेटेड रोड आगरा रोड पर बगराना के पास रिंग रोड से जोडे जाने की योजना है। वर्तमान में जयपुर से दिल्ली जाने वाले छह लेन हाइवे पर एक तरफ छोटे वाहनों को 340 रुपए टोल देना पड रहा है।
सोहना से बड का पाडा तक— ( 228 किलोमीटर )
कार, जीप, वेन, हल्के वाहन— 500 रुपए
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस— 805 रुपए बस और दो एक्सल तक के ट्रक — 1685 रुपए