ये होंगी खास बातें
अप्रेल में शुरु होने वाली वंदे भारत Vande Bharat Express ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी वर्तमान स्पीड 110 किमी / घंटे कि रफतार है और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी /घंटा है। यह राजस्थान की पहली हाइरीइज ट्रेन है। इसमें कुल 16 कोच 12 सामान्य, 2 एग्जीक्यूटिव व 2 ड्राइविंग कोच है। इसके साथ ही ट्रेन में ऐसी सीटें लगी हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसमें 78 सीट चेयर कार और 52 एक्जीक्यूटिव कार सीट होंगी। भारतीय रेलवे ने अब तक दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat Train) के किराए का ऐलान नहीं किया है.
अप्रेल में शुरु होने वाली वंदे भारत Vande Bharat Express ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी वर्तमान स्पीड 110 किमी / घंटे कि रफतार है और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी /घंटा है। यह राजस्थान की पहली हाइरीइज ट्रेन है। इसमें कुल 16 कोच 12 सामान्य, 2 एग्जीक्यूटिव व 2 ड्राइविंग कोच है। इसके साथ ही ट्रेन में ऐसी सीटें लगी हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसमें 78 सीट चेयर कार और 52 एक्जीक्यूटिव कार सीट होंगी। भारतीय रेलवे ने अब तक दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat Train) के किराए का ऐलान नहीं किया है.