अमित शाह शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे आरआईसी जाएंगे। वे शुक्रवार रात और शनिवार रात सहकार मार्ग स्थित विद्युत प्रसारण निगम के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एयरपोर्ट और फिर वहां से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था राजभवन में की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी वहीं ठहरेंगे।
11 से 12 घंटे होगा मंथन, मोदी सुबह 8.15 बजे पहुंचेंगे कॉन्फ्रेंस में
कॉन्फ्रेंस में पहले दिन करीब छह घंटे विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा। पहले दिन ढाई बजे उद्घाटन के बाद रात करीब नौ बजे तक कॉन्फ्रेंस चलेगी। शनिवार को सुबह नौ से रात नौ बजे तथा तीसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चर्चा होगी। प्रधानमंत्री दूसरे और तीसरे दिन पूरे समय उपस्थित रहेंगे। वे सुबह करीब 8.15 बजे आरआईसी पहुंचेंगे।
3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम मोदी, ये मार्ग होंगे बंद, यहां देखें Route Map
वर्ष 2014 से हो रही है कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री ने डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस वर्ष 2014 में शुरू की थी। पहली कॉन्फ्रेंस 2014 में गुवाहाटी फिर 2015 में कच्छ के रण-धोरडो, 2016 में हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में टेकनपुर बीएसएफ अकादमी, 2018 में केवड़िया, 2019 में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे, 2021 में लखनऊ पुलिस मुख्यालय और 2023 में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा (नई दिल्ली) में आयोजित की गई।