जयपुर

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

जयपुर. बिजली विभाग की ओर से रखरखाव कार्य के चलते गुरुवार को राजधानी में विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

जयपुरApr 29, 2020 / 11:20 pm

Rajkumar Sharma

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

सुबह 9 से 11 बजे तक: जवाहर नगर सेक्टर 4, फॉरेस्ट कॉलोनी, दयानन्द मार्ग, शांति पथ, तिलक नगर क्षेत्र में पानी की टंकी के आसपास, सूर्य मार्ग, सुन्दर मार्ग, गलता गेट, पुलिस थाना, रघुनाथपुरी कॉलोनी, सूर्य नगर, गैस गोदाम एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे : मालवीय नगर सेक्टर 9, महालक्ष्मी नगर, विजय नगर, प्रताप नगर सेक्टर 10, मानसरोवर सेक्टर 10, 23 से 25, 30, 31, 40 से 43, किरण पथ बड़ा बाजार व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे : निर्माण नगर क्षेत्र में संतोष नगर, स्वामी विहार, कमल विहार, विवेक विहार, लक्ष्मण कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस देवी नगर, बिग बाजार, महावीर नगर द्वितीय, जादौन नगर, मूमल हाइट्स, महारानी फार्म, गायत्री नगर ए, रघु विहार, विश्वकर्मा नगर द्वितीय, आयुवान सिंह नगर, मयूर विहार, दादू नगर, दादू दयाल कॉलोनी, प्रकाश नगर व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : मिक्की नगर, सैनी कॉलोनी, अनीता कॉलोनी, बजाज नगर , पीताम्बर नगर, संगम विहार के आसपास का क्षेत्र
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे : कनक वृंदावन, मंगलम, नेमी सागर, बजरी मंडी रोड, गंगा सागर, श्याम एनक्लेव, वैशाली नगर क्षेत्र में अंजनी मार्ग, विश्वामित्र मार्ग, हनुमान नगर विस्तार, अमर नगर तथा आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : संतोष सागर कॉलोनी, मंगोड़ी वालों की बगीची, सम्राट गेट एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : शेखावत मार्ग, गोकुल डेयरी तथा महर्षि अरविंद कॉलेज के आसपास अंबाबाड़ी।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे : राजापार्क स्थित प्रभु मार्ग, पंचशील अपार्टमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, नानक प्लाजा, टेलीफोन एक्सचेंज, त्रिवेणी अपार्टमेंट, लक्ष्मी नारायणपुरी, वाटर वक्र्स, गणेशपुरी, मीणा पेट्रोल पंप, भैरू जी का नाला एवं आसपास।

Hindi News / Jaipur / आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.