जयपुर

सरकार की 10 योजनाओं का आज यहां मिलेगा लाभ, तहसीलदार-नायब तहसीलदार लगाएं

आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत हुई है। शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाकर आम लोग राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

जयपुरApr 25, 2023 / 02:38 pm

Navneet Sharma

सरकार की 10 योजनाओं का आज यहां मिलेगा लाभ, तहसीलदार-नायब तहसीलदार लगाएं

जयपुर. आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत हुई है। इन महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाकर आम लोग राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। राज्यभर में पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोगों ने इन महंगाई राहत शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। प्रदेश के सभी जिलों में 30 जून तक ये महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। इन महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू), मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है।
4 तहसीलदार 8 नायब तहसीलदार का पदस्थापन
राजस्थान सरकार की ओर से राज्य भर में आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में सुचारू व्यवस्था के मद्देनजर चार तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों का पदस्थापन किया गया है। राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद के अनुसार महेश चंद्र शर्मा को भरतपुर, गिरधारी सिंह को बज्जू- बीकानेर, रतन लाल को भणियाणा-जैसलमेर व मनोज कुमार को दीगोद- कोटा में कार्य व्यवस्था के तहत तहसीलदार लगाया गया है। इसी प्रकार राकेश कुमार को अजमेर के टॉडगढ़, दिनेश कुमार यादव को अलवर के बहरोड़, धनराज गोचर को बारां, माधव सिंह को जैसलमेर के रामगढ़, हरिचरण शर्मा को जोधपुर के शेखला, हंसराज को जोधपुर के शेरगढ़, विनोद कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर के खंडार तथा नारायण लाल डामोर को बांसवाड़ा के गांगड़तलाई में नायब तहसीलदार के बतौर लगाया गया है। उपनिबंधक ओम प्रभा ने बताया कि तहसीलदार बीकानेर राजकुमारी को प्रशासनिक कारणों से एपीओ किया जा कर उनका मुख्यालय राजस्व मंडल अजमेर किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं।
25 अप्रैल को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – कालवाड सांगानेर – महापुरा
चाकसू – थली कोटखावदा – कोटखावदा
फागी – मण्डोर माधोराजपुरा – पहाड़िया
मौजमाबाद – सांवली दूदू – बिंगोलाव
सांभरलेक – काचरोदा किशनगढ़ रेणवाल – बासड़ी खुर्द
जोबनेर – भाजपुरकला गोविन्दगढ़ – टांकरडा
चौमूं – जयसिंहपुरा आमेर – लखेर
जालसू – सिरसली बस्सी – बूड़थल
तूगां – काशीपुरा जमवारामगढ़ – पापड़
आंधी – रायसर शाहपुरा – छारसा
विराटनगर – सोठाना पावटा – लाडाकाबास
कोटपूतली – देवता

25 अप्रैल को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

नगर निगम ग्रेटर 1 नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन
21 जेडीए सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-2, विद्याधर नगर
43 राजकीय विद्यालय, हरनाथपुरा, निवारू रोड, झोटवाड़ा
68 राजकीय विद्यालय, मान्यावास, मानसरोवर
86 कृषि अनुसंधान केन्द्र, दुर्गापुरा
111 पार्षद कार्यालय, शमशान घाट के पास, बुद्धसिंहपुरा
125 सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-5, मालवीय नगर
43-64,87 नगर निगम ग्रेटर, जयपुर मुख्यालय

नगर निगम हैरिटेज 1,2,3,4,38,40 निगम पार्क, हसनपुरा पुलिया

बगरू 1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरिया का बास
बस्सी 2 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
चौमूं 1,2 अग्निशमन केन्द्र, रींगस रोड
किशनगढ़ रेणवाल 1,35 राजकीय विद्यालय, पिपली वाली तलाई
जोबनेर 1 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 1 अंबेडकर भवन, फुलेरा
सांभरलेक 1 नंबर 1 सराय स्कूल, सांभरलेक
शाहपुरा 1 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 1,2,3 गरीब नाथ मंदिर, विराटनगर
नरायणा 1 राजकीय विद्यालय, कांकरिया ढाणी
मनोहरपुर 1,2 नगरपालिका कार्यालय, मनोहरपुर
पावटा 1-51 कन्या पाठशाला, पावटा
कोटपूतली पनियाला पंचायत भवन
चाकसू 1,2,3 चावण्ड माता मंदिर के पास, चाकसू

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सरकार की 10 योजनाओं का आज यहां मिलेगा लाभ, तहसीलदार-नायब तहसीलदार लगाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.