इसी प्रकार भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त 24 घण्टे में सर्वाधिक हमीरगढ़ में 70, सहाड़ा 50 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी जयपुर में दो घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। जिले में सर्वाधिक कोटपूतली में 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दो दिन सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 25 जुलाई को सीकर, नागौर, पाली, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और 26 जुलाई को भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर और कोटा में बारिश की चेतावनी दी है।
जयपुर में 16 एमएम बरसात
राजधानी में लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार सुबह आठ बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। 10 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। शहर के अजमेर रोड, वैशाली नगर, भांकरोटा, सोडाला, बाईस गोदाम, टोंक रोड, मालवीय नगर आदि इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं सांगानेर, प्रतापनगर में बूंदाबांदी हुई। राजधानी में कलक्ट्रेट पर 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, एयरपोर्ट पर दो एएमएम बारिश दर्ज की गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश हुई। आमेर में 42 और कोटपूतली में 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह छह बजे से ही आसमान में काली घटाएं छा गई। दिन में अंधेरा छा गया। वहीं सुबह बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
राजधानी में लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार सुबह आठ बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। 10 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। शहर के अजमेर रोड, वैशाली नगर, भांकरोटा, सोडाला, बाईस गोदाम, टोंक रोड, मालवीय नगर आदि इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं सांगानेर, प्रतापनगर में बूंदाबांदी हुई। राजधानी में कलक्ट्रेट पर 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, एयरपोर्ट पर दो एएमएम बारिश दर्ज की गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश हुई। आमेर में 42 और कोटपूतली में 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह छह बजे से ही आसमान में काली घटाएं छा गई। दिन में अंधेरा छा गया। वहीं सुबह बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश की औसत बारिश में बढ़ोतरी
दो दिन से मानसून प्रदेश में असर दिखा रहा है। इससे जिलों में बारिश होने से प्रदेश की औसम बारिश में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां प्रदेश में 30 फीसदी बारिश सामान्य से कम चल रही थी। अब बढ़कर 24 प्रतिशत ही रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 167.7 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है।