scriptराजस्थान पर अचानक आया ये बड़ा संकट, CM भजनलाल मंत्री के साथ पहुंचे दिल्ली | today CM Bhajanalal meeting with Union Coal Minister and Energy Minister to resolve deepening coal crisis in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पर अचानक आया ये बड़ा संकट, CM भजनलाल मंत्री के साथ पहुंचे दिल्ली

Rajasthan News : प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में गहराए कोयला संकट को दूर करने और सस्ती बिजली के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे।

जयपुरJan 17, 2024 / 10:50 am

Kirti Verma

cm_shrma.jpg

CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan News : प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में गहराए कोयला संकट को दूर करने और सस्ती बिजली के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। सीएम और मंत्री दोनों की बुधवार को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह के साथ बैठक होगी। प्रदेश में तत्काल 1000 मेगावाट बिजली और 48000 मीट्रिक टन (12 रैक) कोयले की जरूरत है। दोनों केंद्रीय मंत्रियों से मुख्य रूप से इसी मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

राजस्थान के थर्मल पावर प्लांट में एक से चार दिन का ही कोयला बचा है। छत्तीसगढ़ में आवंटित खदान से भी खनन शुरू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कोयले की कमी के कारण प्रदेश में बिजली संकट के हालात पनप सकते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री के साथ दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा नए पावर प्लांट को लेकर भी चर्चा संभव है। गौरतलब है कि सीएम लगातार सस्ती बिजली उत्पादन पर जोर देते रहे हैं। राजस्थान पत्रिका लगातार प्रदेश के पावर प्लांट में कोयले की कमी और बिजली संकट को लेकर खबर प्रकाशित करता रहा है।

यह भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका, प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए गहराया कोयला संकट




अभी यह स्थिति
– प्रदेश में बिजली उत्पादन की 23 यूनिट है। इसमें से दस में केवल एक दिन का कोयला बचा है और इनसे हर दिन 2500 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसके अलावा बाकी यूनिट में भी 2 से 4 दिन के कोयले का स्टॉक है।

– छत्तीसगढ़ में आवंटित खदान से खनन में एक बार फिर अड़ंगा लगने से परेशानी और बढ़ गई है। इससे कोयला सकंट गहरा गया।
– सीएम भजनलाल शर्मा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र भी लिख चुके हैं।

– पावर प्लांट में हर दिन कोयले की 23 रैक की जरूरत है, लेकिन औसतन 16 रैक ही आ रही है। स्टॉक भी कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 18 जनवरी को! इसमें होंगे ये अहम निर्णय

https://youtu.be/eBVi7zFb_wM

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पर अचानक आया ये बड़ा संकट, CM भजनलाल मंत्री के साथ पहुंचे दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो