scriptResident Doctors Strike: आज फिर रेंजिडेंट्स का दो घंटे का कार्य बहिष्कार | Today again the two-hour work boycott of the resident doctors | Patrika News
जयपुर

Resident Doctors Strike: आज फिर रेंजिडेंट्स का दो घंटे का कार्य बहिष्कार

Resident Doctors Strike:
एसएमएस में मरीजों को हुई परेशानी दिल्ली में रेजिडेंट्स पर पुलिस कार्रवाई का विरोधताली-थाली वापसी पर किया प्रदर्शन

जयपुरDec 28, 2021 / 10:53 am

Tasneem Khan

Today again the two-hour work boycott of the residents

Today again the two-hour work boycott of the residents

Resident Doctors Strike:

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आज सुबह 9 से 11 बजे तक सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया। इससे एक बार फिर एसएमएस की व्यवस्थाएं चरमरा गई। ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी सेवाएं भी सीनियर डॉक्टर्स के भरोसे रही। ओपीडी के मरीजों को परामर्श के लिए भटकना पड़ा। हर विभाग के सामने आम दिनों से ज्यादा लम्बी कतारें रही। सिर्फ सीनियर डॉक्टर्स पर जिम्मेदारी होने के कारण मरीजों को लम्बा इंतजार करना पड़ा। वहीं धनवंतरि ओपीडी के सामने सुबह साढ़े नौ बजे रेजिडेंट ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां ताली और थाली बजाकर ‘ताली-थाली वापस लो‘ के नारे लगाए गए। रेजिडेंट का कहना है कि एक ओर तो केंद्र सरकार डॉक्टर्स के लिए ताली-थाली बजाने का उपक्रम करती है, दूसरी ओर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगे सुनने की बजाय उन पर पुलिस कार्रवाई की गई।
इसलिए हैं नाराज
नीट पीजी काउंसलिंग जल्द करवाने के लिए दिल्ली में इन दिनों रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन चल रहा है। कल इस प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की और रेजिडेंट को खदेड़ा। जार्ड के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव का कहना है कि पुलिस ने फीमेल डॉक्टर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसके लिए हम सरकार की ताली-थाली लौटा रहे हैं। आज शाम रेजिडेंट की जनरल बॉडी की मीटिंग की जाएगी। उसमें निर्णय किया जाएगा कि आगे भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा या नहीं। यदि केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य के रेजिडेंट भी एक बार फिर कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे। इससे पहले 28 नवंबर से 11 दिन रेजिडेंट कार्य बहिष्कार पर रहे थे और मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं रेजिडेंट ने आज कार्य बहिष्कार के दौरान दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए।

Hindi News / Jaipur / Resident Doctors Strike: आज फिर रेंजिडेंट्स का दो घंटे का कार्य बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो