नीट पीजी काउंसलिंग जल्द करवाने के लिए दिल्ली में इन दिनों रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन चल रहा है। कल इस प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की और रेजिडेंट को खदेड़ा। जार्ड के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव का कहना है कि पुलिस ने फीमेल डॉक्टर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसके लिए हम सरकार की ताली-थाली लौटा रहे हैं। आज शाम रेजिडेंट की जनरल बॉडी की मीटिंग की जाएगी। उसमें निर्णय किया जाएगा कि आगे भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा या नहीं। यदि केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य के रेजिडेंट भी एक बार फिर कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे। इससे पहले 28 नवंबर से 11 दिन रेजिडेंट कार्य बहिष्कार पर रहे थे और मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं रेजिडेंट ने आज कार्य बहिष्कार के दौरान दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए।