जयपुर

घर के बाहर खड़ी गाड़ी को ईट पर टिका कर खोल ले गए टायर

शहर में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से टायर चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह गाड़ी को पत्थरों पर टिकाकर चारों टायर खोलकर चुरा लेता है।

जयपुरAug 13, 2023 / 10:08 pm

Lalit Tiwari

घर के बाहर खड़ी गाड़ी को ईट पर टिका कर खोल ले गए टायर

शहर में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से टायर चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह गाड़ी को पत्थरों पर टिकाकर चारों टायर खोलकर चुरा लेता है। मानसरोवर के मान्यावास में शुक्रवार रात को चोर घर के बाहर खड़ी कार के चोरों टायर खोलकर ले गए। चोर कार को ईट पत्थरों पर खड़ी कर गए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ने मामले के अनुसार श्री राम विहार मान्यवास निवासी सुरेश सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। सुरेश ने कार को मकान के बाहर खड़ा किया था। सुबह कार के चारों टायर गायब देखे। इसके बाद घटना की जानकारी के लिए घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा। फुटेज देखने पर पता चला कि घटना रात 1 से 2 बजे के बीच की गई। नकाबपोश तीन बदमाश स्विफ्ट कार से आए थे। उन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज चिपका रखे थे। बदमाशों ने पहले कॉलोनी में घूमकर रैकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश ड्राइवर की सीट पर बैठा रहा। दो बदमाशों ने मिलकर कार के टायरों को खोला। इसके बाद कार में पटक कर ले गए।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात
टायर चोरी करने वाला गिरोह इस तरह की वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है। मांग्यावास में ही एक पुलिस अधिकारी की कार के भी चोर टायर खोल ले गए थे और उनकी गाड़ी को पत्थरों में टिका कर रख गए थे। हालांकि अभी तक पुलिस टायर चोर गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।

Hindi News / Jaipur / घर के बाहर खड़ी गाड़ी को ईट पर टिका कर खोल ले गए टायर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.