यह भी पढ़ें
राजसिको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया 5.27 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित
वहीं, दूसरे दिन महाविद्यालय की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, साहित्यकार डॉ. रेखा गुप्ता ने छात्राओं को कहानी एवं काव्य पाठ करना सिखाया। अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ अभिव्यक्त करने के लिए नियमित अभ्यास को आवश्यक बताते हुए उन्होंने छात्राओं को मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। दोनों विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं के प्रश्नों का समाधान भी किया। अंतिम दिन क्लब संयोजक डॉ. धर्मा यादव ने छात्राओं को मंच संचालन की मुख्य बातें बताई और अभिव्यक्ति कौशल हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया। जिसमें डॉ. सुमन धनाका और निशा सैनी निर्णायक रहीं। कार्यशाला में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी दिए गए। क्लब सदस्य डॉ. सुमन धनाका, निशा सैनी और मानवी मेहता की इस कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता रही। यह भी पढ़ें
जयपुर के रास्ते भगत की कोठी से दरभंगा के लिए चलेगी एकतरफा स्पेशल ट्रेन
छात्राओं ने किया एजुकेशनल ट्यूरमहाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विभाग की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर शक्ति स्तम्भ ले जाया गया। यह ट्यूर राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संगठन (रूवा) की ओर से आयोजित किया गया। जहां संस्था की अध्यक्ष डॉ. कोकिला जैन ने छात्राओं को रूवा संगठन की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में की जाने वाली विविध गतिविधियों से अवगत करवाया। छात्राओं ने समाज में शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित महिलाओें को संगठन की ओर से दी जाने वाली परामर्श सेवाओं तथा उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया।