scriptबदल गया है वाटर सप्‍लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल | timing water supply phed department know complete new schedule | Patrika News
जयपुर

बदल गया है वाटर सप्‍लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल

Jaipur News: 6 लाख की आबादी को पानी भरने के लिए अब अलसुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक जागना नहीं पड़ेगा।

जयपुरOct 23, 2024 / 08:08 am

Alfiya Khan

water supply
जयपुर। परकोटा क्षेत्र की पुरानी बस्ती, पांच चौकड़ियां, बासबदनपुरा, कंवर नगर समेत बड़े इलाकों में रह रही 6 लाख की आबादी को पानी भरने के लिए अब अलसुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक जागना नहीं पड़ेगा। बुधवार से इन इलाकों में पानी की सप्लाई का समय बदल दिया गया है।
अब परकोटा की पुरानी बस्ती में सुबह 3:45 बजे की जगह पानी की सप्लाई सुबह 5:15 बजे होगी। इसके अलावा, परकोटा की चौकड़ियों और अन्य इलाकों की सप्लाई का समय भी बदला गया है। नए शेड्यूल के अनुसार सप्लाई में कोई बाधा न आए, इसके लिए मंगलवार दोपहर मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने इंजीनियरों की टीम के साथ लक्ष्मण डूंगरी पहुंचकर रियासतकालीन स्वच्छ जलाशय का निरीक्षण किया।

नया सप्लाई शेड्यूल

बुधवार से अब परकोटा क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक होगी। इस बदलाव को “ड्रीम प्रोजेक्ट” बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इससे पानी प्रबंधन में आसानी होगी। फील्ड इंजीनियर अगले 15 दिन इस परिवर्तित सप्लाई की मॉनिटरिंग करेंगे।
time new water supply
यह भी पढ़ें

अब रात में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये है नया शेड्यूल; करें चेक

फीडबैक और मॉनिटरिंग

पानी सप्लाई के समय में बदलाव की मॉनिटरिंग और पेयजल उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने के लिए परकोटा के अधिशासी अभियंता संजय शर्मा और ब्रह्मपुरी के अधिशासी अभियंता जय शिव कटारा बुधवार सुबह 4:45 बजे फील्ड में पहुंचेंगे। वहीं, बीसलपुर सिस्टम से पानी वितरण का जिम्मा संभाल रहे अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा भी अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे

लक्ष्मण डूंगरी से सप्लाई

80 मीटर ऊंचाई वाली लक्ष्मण डूंगरी पर बने रियासतकालीन पंप हाउस और 40 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय से 15 साल बाद दिल्ली रोड की 70 से ज्यादा कॉलोनियों की करीब 1 लाख की आबादी के लिए पानी की सप्लाई होगी। यहां से तेज प्रेशर से पानी सप्लाई का ट्रायल सफल रहा था।

समस्या का समाधान

पुरानी बस्ती समेत अन्य चौकड़ियों में पानी के इंतजार में महिलाओं की रातभर जागने की व्यथा पत्रिका में उजागर होने पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। वर्षों पुरानी सप्लाई व्यवस्था को बदलना एक कठिन टास्क था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने पिछले एक महीने में कई बैठकें और फील्ड वर्क के बाद यह कार्य पूरा करने का निर्णय लिया है।
-कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री

Hindi News / Jaipur / बदल गया है वाटर सप्‍लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो