
अब पहली मेट्रो मिलेगी सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर, आखिरी मिलेगी 10 बजकर 20 मिनट पर
जयपुर। यदि आप मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अच्छी है। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जी हां, यात्रा को सुगम बनाने के लिए 21 जनवरी से 20 मार्च तक मेट्रो के संचालन समय और फेरों में बढ़ोतरी की है।
जयपुर मेट्रो की इस नई समय सारणी के अनुसार दोनों दिशाओं में पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजकर 20 मिनट के स्थान पर सुबह 5 बजकर 20 मिनट से चलेगी। वहीं, आखिरी मेट्रो रात 9 बजकर 20 मिनट के स्थान पर 10 बजकर 20 मिनट तक संचालित होगी। इस प्रकार कुल 190 मेट्रो ट्रेन प्रतिदिन यात्री सेवा के लिए उपलब्ध होगी। जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी. रमेश ने बताया कि मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री सेवा के संचालन समय में बढ़ोतरी की है। गुलाबी नगरी के लोग इस सेवा का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
Published on:
20 Jan 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
