जयपुर

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर…पुणे से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची बाघिन ‘भक्ति’

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। टाइगर सफारी की पहली मेहमान बाघिन भक्ति आज सुबह जयपुर पहुंच गई है। इसे यहां नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रखा गया है।

जयपुरMar 07, 2024 / 01:34 pm

Anil Prajapat

जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। टाइगर सफारी की पहली मेहमान बाघिन भक्ति आज सुबह जयपुर पहुंच गई है। इसे यहां नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रखा गया है। जहां टाइगर सफारी के दौरान उसकी दहाड़ सुनाई देगी। दरअसल, नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लॉयन सफारी की तरह टाइगर सफारी शुरू होगी। इस कारण वन विभाग द्वारा सफारी के लिए एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बाघिन को जयपुर लाया गया है। बता दे कि जैविक उद्यान से बाघिन के बदले में तीन भेड़िए और एक मादा जरख भेजे गए थे।


डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया कि टीम करीब 1400 किलोमीटर की दूरी तय कर 7 वर्षीय बाघिन ‘भक्ति’को लेकर आज सुबह 8.30 बजे नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची। उपवन संरक्षक जगदीश गुप्ता की मौजूदगी में बाघिन को कराल में शिफ्ट किया गया है। बाघिन को अभी 21 दिन क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। इसके बाद इसका यहां पहले से मौजूद बाघ शिवाजी के साथ जोड़ा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल नेशनल पार्क से बाघिन ‘भक्ति’ को लेने के लिए दो मार्च को नाहरगढ़ जैविक उद्यान से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम रवाना हुई थी। वो सोमवार को पुणे पहुंची थी। टीम गुरुवार को पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल नेशनल पार्क से बाघिन भक्ति को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई और आज सुबह जयपुर पहुंची।

 


बाघिन को नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाते ही मल मूत्र का सैंपल लिया गया और कराल में शिफ्ट किया गया। अब बाघिन को 21 दिन के लिए क्वारंटीन रखा जाएगा। यह पीरियड पूरा होने के बाद उसे बाघ शिवाजी के साथ जोड़ा बनाने का प्रयास किया जाएगा। सैलानी इसका दीदार सफारी के दौरान ही कर पाएंगे। क्योंकि इसे संभवत: डिस्प्ले एरिया में नहीं रखा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की एंट्री से पहले राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें-क्यों और किसके खिलाफ खोला मोर्चा?


वन अधिकारियों की मानें तो सफारी के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से भी एक बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलेगी। यहां से टीम रवाना कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर दिल दहला देने वाला मामला, कार में जिंदा जले 3 युवक, एक की हालत गंभीर

Hindi News / Jaipur / वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर…पुणे से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची बाघिन ‘भक्ति’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.