पाली/जयपुर। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस (Rajasthan, Gujarat and Maharashtra Police) के लिए परेशानी बनने वाले शातिर अपराधी (Vicious criminal) राहुल उर्फ पंडित सिंह कई वर्षों तक महाराष्ट्र में अपराध (crime) करता रहा। उसके खिलाफ महाराष्ट्र में दो दर्जन मुकदमें दर्ज हुए। महाराष्ट्र के नान्देड़ एवं बीड़ जिलों के आदतन अपराधी होने पर उसके खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑरगेनाज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) की कार्रवाई की गई। हर मामले में वह महाराष्ट्र पुलिस के निशाने पर चढ़ गया। इससे छुटकारा पाने के लिए वह राजस्थान आ गया। पहले अपने गांव भादरलाऊ में रहकर ट्रेन के माध्यम से गुजरात शराब तस्करी (Liquor smuggling) करने लगा। वह प्रदेश से शराब ले जाता और गुजरात में बेच देता। इस दौरान ट्रेन में भी वारदातें की, जो पुलिस में दर्ज भी नहीं है।
पाली में नाम बदलकर रहा
राहुल शातिर दिमाग का है। वह पाली शहर के देव नगर नया गांव स्थित मकान में रहने लगा। यहां अपना नाम राहुल बंजारा कर दिया। पुलिस को भी गुमराह किया, इसके बाद वह कभी पुलिस की नजर में नहीं आया। यहां रहकर उसने अपना गिरोह बना लिया और ज्वैलरी शोरूम में वारदातें करने लगा। यह गिरोह दस से बीस मिनट में वारदात कर फरार हो जाता।
राहुल शातिर दिमाग का है। वह पाली शहर के देव नगर नया गांव स्थित मकान में रहने लगा। यहां अपना नाम राहुल बंजारा कर दिया। पुलिस को भी गुमराह किया, इसके बाद वह कभी पुलिस की नजर में नहीं आया। यहां रहकर उसने अपना गिरोह बना लिया और ज्वैलरी शोरूम में वारदातें करने लगा। यह गिरोह दस से बीस मिनट में वारदात कर फरार हो जाता।
बूसी में बनवाई कार की नम्बर प्लेट
जब गिरोह की चोरी की कार के नम्बर पुलिस के पास पहुंच गए तो आरोपी राहुल ने बूसी-सोमेसर में नई नम्बर प्लेट बनवाई। इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस लगातार उसके पीछे थी। आखिकार हत्थे चढ़ गए।
जब गिरोह की चोरी की कार के नम्बर पुलिस के पास पहुंच गए तो आरोपी राहुल ने बूसी-सोमेसर में नई नम्बर प्लेट बनवाई। इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस लगातार उसके पीछे थी। आखिकार हत्थे चढ़ गए।
नाडोल व कोशेलाव चौकी प्रभारी ने की पहचान
आरोपी राहुल का नाम जब पुलिस के पास पहुंचा तो नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी कमल सिंह व कोशेलाव पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने उसके पते को ट्रेस कर लिया। उन्होंने वहां दबिश देकर उसे दबोच लिया। राहुल पूर्व में पुलिस पर हमला करने का आरोपी भी रह चुका है।
आरोपी राहुल का नाम जब पुलिस के पास पहुंचा तो नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी कमल सिंह व कोशेलाव पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने उसके पते को ट्रेस कर लिया। उन्होंने वहां दबिश देकर उसे दबोच लिया। राहुल पूर्व में पुलिस पर हमला करने का आरोपी भी रह चुका है।
अब माल बरामदगी पर फोकस
पुलिस का फोकस अब माल बरामदगी पर है। पुलिस का दावा है कि अधिकांश वारदातों में चोरी हुआ माल बरामद करने का प्रयास जारी है। चोरी के माल खरीदारों पर भी पुलिस की नजर है।
पुलिस का फोकस अब माल बरामदगी पर है। पुलिस का दावा है कि अधिकांश वारदातों में चोरी हुआ माल बरामद करने का प्रयास जारी है। चोरी के माल खरीदारों पर भी पुलिस की नजर है।