रामगढ़ के मुख्य भराव से कुछ ही दूरी पर रायसर सड़क मार्ग पर स्थित फार्म हाउस रायसर रेंज में आता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर एसटी-24 का मूवमेंट जमवारामगढ़ रेंज से रायसर रेंज की ओर है। इन दोनों रेंज में ही टाइगर का अभी तक मूवमेंट है। इसके अलावा टाइगर रामगढ बांध, चूली बावड़ी, बूज, मानोता, झोल, पापड़, रामपुरावास रामगढ, सांऊ व जमवारामगढ के बीच जंगल में कई बार पगमार्क मिलने के साथ लगातार ‘ट्रेक’ हो रहा था।
जयपुर के करीब फिर नजर आया एसटी-24, ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद
टाइगर को नहीं है टैरेटरी की समस्या
सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र में बाघों की संख्या दो दर्जन से अधिक है। टाइगर एसटी-24 की उम्र ढाई से तीन वर्ष के बीच बताई गई है। यह टाइगर सरिस्का में मादा टाइगर एसटी-12 का बेटा है। शावक बडे होने पर अपने लिए नई टैरेटरी बनाते हैं। जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की दोनो रेंज में दूसरा टाइगर नहीं होने से टैरेटरी की समस्या नहीं है।