scriptजयपुर: रामगढ़ बांध के पास टाइगर एसटी-24 का मूवमेंट,ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद | tiger st 24 camera trap in Ramgarh Dam jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर: रामगढ़ बांध के पास टाइगर एसटी-24 का मूवमेंट,ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद

सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के बफर जोन अजबगढ़ रेंज से जमवारामगढ़ वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में बीते ढाई माह से रह रहे टाइगर एस-24 के पगमार्क शनिवार को रामगढ़ बांध के भराव क्षेत्र के पास एक निजी फार्महाउस में देखे गए।

जयपुरOct 16, 2022 / 03:41 pm

Kamlesh Sharma

tiger_st_24.jpg

जमवारामगढ़ (जयपुर)। सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के बफर जोन अजबगढ़ रेंज से जमवारामगढ़ वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में बीते ढाई माह से रह रहे टाइगर एस-24 के पगमार्क शनिवार को रामगढ़ बांध के भराव क्षेत्र के पास एक निजी फार्महाउस में देखे गए। टाइगर के मूवमेंट की सूचना निजी फार्म हाउस के गार्ड मूलचंद मीणा की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क की पहचान की।

रामगढ़ के मुख्य भराव से कुछ ही दूरी पर रायसर सड़क मार्ग पर स्थित फार्म हाउस रायसर रेंज में आता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर एसटी-24 का मूवमेंट जमवारामगढ़ रेंज से रायसर रेंज की ओर है। इन दोनों रेंज में ही टाइगर का अभी तक मूवमेंट है। इसके अलावा टाइगर रामगढ बांध, चूली बावड़ी, बूज, मानोता, झोल, पापड़, रामपुरावास रामगढ, सांऊ व जमवारामगढ के बीच जंगल में कई बार पगमार्क मिलने के साथ लगातार ‘ट्रेक’ हो रहा था।

यह भी पढ़ें

जयपुर के करीब फिर नजर आया एसटी-24, ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद

टाइगर को नहीं है टैरेटरी की समस्या
सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र में बाघों की संख्या दो दर्जन से अधिक है। टाइगर एसटी-24 की उम्र ढाई से तीन वर्ष के बीच बताई गई है। यह टाइगर सरिस्का में मादा टाइगर एसटी-12 का बेटा है। शावक बडे होने पर अपने लिए नई टैरेटरी बनाते हैं। जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की दोनो रेंज में दूसरा टाइगर नहीं होने से टैरेटरी की समस्या नहीं है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर: रामगढ़ बांध के पास टाइगर एसटी-24 का मूवमेंट,ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद

ट्रेंडिंग वीडियो